कासगंज: घर से स्कूल के लिए निकली दो छात्राएं सोमवार को लापता हो गई थीं. स्कूल की छुट्टी के बाद छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. कहीं पर भी उनका पता नहीं चला तो परिजनों ने कासगंज सदर कोतवाली में छात्राओं की गुमशुदगी की तहरीर दी थी. पुलिस ने छात्राओं को हरिद्वार से बरामद कर लिया है.
ये भी पढे़: कासगंज सिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोती मुठभेड़ में ढेर
सदर कोतवाली क्षेत्र में घर से स्कूल के लिए निकली दो छात्राएं लापता हो गई थीं. स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्राएं घर नहीं पहुंचीं, तो परिजनों को चिंता हुई. छात्राओं की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका पता नहीं चला. परिजनों ने सदर कोतवाली में छात्राओं के गायब होने की तहरीर दी थी. सूचना पर पुलिस और सर्विलांस की टीमें छात्राओं की तलाश में जुट गई. पुलिस ने दोनों छात्राओं के गायब होने के 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड के हरिद्वार से सकुशल बरामद किया. पुलिस ने छात्राओं से पूछताछ करते हुए उनके साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.