कासगंज: जिले में घर की छत पर बने कमरे में सो रहे एक युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आधी रात में हुई हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जनपद की कोतवाली अलावलपुर की घटना है.
- अलावलपुर निवासी टीटू सोमवार रात अपनी छत पर बने कमरे में सो रहा था.
- तभी अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.
- हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए.
- गोली की आवाज सुनकर परिजन जब छत पर पहुंचे तो देखा कि टीटू का शव पड़ा हुआ था.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर ले ली गई है. मुकदमा कायम कर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को सजा दी जाएगी.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ