कासगंज: जिले में बीमारी के चलते लगातार हो रहे बच्चों की मौत के सिलसिले में शनिवार को तीन और बच्चों की मौत हो गई. वहीं रविवार को भी बुखार के चलते एक और बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची डॉक्टरों की टीम मामले की जांच कर रही है.
बुखार के चलते बच्चे की मौत
शनिवार को जिले के पटियाली के मोहल्ला चौक में तीन बच्चों की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसके बाद रविवार को भी पटियाली कस्बे के न्यू कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र गोस्वामी के साढ़े तीन माह का पुत्र प्रांजल की भी बीमारी के चलते मौत हो गई.
टीम ने की दस्तावेजों की जांच
पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने डॉ. यतेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम बनाई और मृत बच्चे के अब तक हुए इलाज के दस्तावेजों की जांच की. जांच में चिकित्सकों ने पाया कि बच्चे की मौत बुखार, खून की कमी और किडनी डैमेज होने की वजह से हुई है.
इसे भी पढ़ें:- कासगंज: होटल के गैस सिलेंडर में लगी आग, जाम में फंसा डीएम-एसपी का काफिला