कासगंज : जिले में शनिवार रात 79 साल के बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. आज सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ट्यूबवेल पर सोते समय हुई हत्या
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुरा का है. यहां 79 वर्षीय नन्नू मल रात में अपने ट्यूबवेल पर ही सोया करते थे. हमेशा की तरह बीती रात भी वह सोने गए थे. सुबह जब वापस नहीं आए तो परिजन ट्यूबवेल पर पहुंचे. वहां पर नन्नू मल का रक्तरंजित शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते ट्यूबवेल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ में मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक शराबी युवक बंटू उर्फ बंटी पर बुजुर्ग की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.