कासगंज: जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपद कासगंज में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन सड़कों की सूची उपलब्ध कराएं. कार्यो का सत्यापन और गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी.
गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा
- बैठक के बाद जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के कारण जितनी भी परियोजनायें रुकी हुई थीं, उन्हें आगे बढ़ाने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.
- आमजन को लाभ दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाएगा.
- पटियाली में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए टेंडर हो गया है, वहां दो दिन में काम शुरू हो जाएगा.
- अमांपुर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिये एस्टीमेट जमा है, जहां जल्दी ही काम शुरू करा जाएगा.
- कासगंज में वैलनेस सेंटर की भी स्थापना कराई जाएगी.
- तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पांच-पांच करोड़ की 15 सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिनमें से सात पर कार्य पूर्ण हो चुका है.
- 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग के एटा-कासगंज मार्ग एवं बरेली-मथुरा मार्ग चांडी-सहावर मार्ग, मैनपुरी-बदायूं मार्ग से सिकंदरपुर वैश्य मार्ग से भुत्तूपुरा मार्ग शामिल है.
- विश्व बैंक की स्कीम का पटियाली से सोरों मार्ग शामिल है भी 50 लाख की स्कीम के तहत आता है, जिसका काम जल्दी होगा