कासगंज: कासगंज जनपद के सोरों कस्बे में अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह और साथी पुलिस कर्मियों का स्वागत किया गया. पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर और छतों से पुष्प वर्षा कर पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.
आपको बता दें कि इस समय कोविड 19 से बचने के उपाय विश्वभर में किये जा रहे हैं. डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, और सफाई कर्मियों के साथ कई कर्मचारी लोगों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं. इसी क्रम में सोरों के मुस्लिम समुदाय की तरफ से लहरा रोड पर पेट्रोलिंग करते पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह वर्धन किया गया. इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने अपनी छतों से फूल बरसा कर उनके सम्मान में नारेबाजी की.
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह ने सभी लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने को कहा और जरूरी काम से बाहर जाने वाले लोगों से अपने मुंह को अंगोछा या मास्क से ढंककर रखने की अपील की.