कासगंज : पटियाली कोतवाली क्षेत्र में खेत में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. उसके भाई ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- तीर्थ यात्रा से लौट रही बस खड्डे में पलटी, 20 से ज्यादा सवारियां घायल
यह है पूरा मामला
घटना कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव अशोकपुर की है. सोमवार रात खेत पर सो रहे 60 वर्षीय किसान बेचेलाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया. उसके भाई ने गांव के ही तोपसिंह और जमादार के खिलाफ तहरीर दी है. भाई ने बताया कि उसकी गांव में किसी से रंजिश नहीं थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.