ETV Bharat / state

कासगंज: होडलपुर हत्याकांड के पीड़ित परिवार ने की सांसद से सुरक्षा की मांग

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:35 AM IST

यूपी के कासगंज के होडलपुर में विगत दिनों हुए चौहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया पहुंचे. वहीं पीड़ित परिवार ने सांसद से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिवार ने सांसद से की सुरक्षा की मांग.
पीड़ित परिवार ने सांसद से की सुरक्षा की मांग.

कासगंज : जिले के होडलपुर में विगत 25 जुलाई को हुए चौहरे हत्याकांड मामले में बुधवार को सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उनके साथ अमांपुर विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, भाजपा नेता डीएस लोधी भी थे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

इस दौरान सांसद मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रहे. वहीं मृतक के परिजनों ने सांसद से सुरक्षा दिलाने की मांग की. पीड़ित परिजनों ने सांसद से गुहार लगाई कि उन्हें सुरक्षा दिलाई जाए क्योंकि उनकी जान को खतरा है. पीड़ित परिजनों ने कहा कि इन हत्याओं के पीछे राजनीतिक षडयंत्र है.

मृतक के परिजन राजपाल बाबा ने इस पूरे हत्याकांड के पीछे बीजेपी विधायक का हाथ होने की बात कही. साथ ही कहा कि इस हत्याकांड में सीधे तौर पर तत्कालीन एसएचओ रिपुदमन सिंह शामिल हैं. क्योंकि उसी दिन वह छुट्टी लेकर चले गए. साथ ही उनका कहना है कि सत्ताधारी विधायक की सरपरस्ती में हत्याकांड को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना से 15 मिनट पहले कोतवाल को सूचना दी थी. लेकिन कोतवाल यही कहते रहे कि पुलिस पहुंच रही है. पीड़ित परिवार के मुखिया का कहना था कि अब मेरी भी हत्या की साजिश रची जा रही है.

कासगंज : जिले के होडलपुर में विगत 25 जुलाई को हुए चौहरे हत्याकांड मामले में बुधवार को सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उनके साथ अमांपुर विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, भाजपा नेता डीएस लोधी भी थे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

इस दौरान सांसद मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रहे. वहीं मृतक के परिजनों ने सांसद से सुरक्षा दिलाने की मांग की. पीड़ित परिजनों ने सांसद से गुहार लगाई कि उन्हें सुरक्षा दिलाई जाए क्योंकि उनकी जान को खतरा है. पीड़ित परिजनों ने कहा कि इन हत्याओं के पीछे राजनीतिक षडयंत्र है.

मृतक के परिजन राजपाल बाबा ने इस पूरे हत्याकांड के पीछे बीजेपी विधायक का हाथ होने की बात कही. साथ ही कहा कि इस हत्याकांड में सीधे तौर पर तत्कालीन एसएचओ रिपुदमन सिंह शामिल हैं. क्योंकि उसी दिन वह छुट्टी लेकर चले गए. साथ ही उनका कहना है कि सत्ताधारी विधायक की सरपरस्ती में हत्याकांड को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना से 15 मिनट पहले कोतवाल को सूचना दी थी. लेकिन कोतवाल यही कहते रहे कि पुलिस पहुंच रही है. पीड़ित परिवार के मुखिया का कहना था कि अब मेरी भी हत्या की साजिश रची जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.