ETV Bharat / state

कासगंज: श्रद्धालुओं के खाने में निकली छिपकली, फूड पॉइजनिंग से 12 की बिगड़ी तबीयत

यूपी के कासगंज में एक दर्जन के अधिक श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है श्रद्धालुओं ने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर से खाना खरीदा था और खाना खाने के बाद से ही श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई.

फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए श्रद्धालु
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Sep 9, 2019, 11:04 AM IST

कासगंज: मथुरा से दर्शन करके कासगंज जंक्शन पहुंचे 12 श्रद्धालु उस समय फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जब उन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर जहरीला खाना खा लिया. वहीं खाना खाते समय उनकी सब्जी में छिपकली निकल आई. छिपकली देखते ही सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गई और श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई.

कई श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार.

श्रद्धालुओं को एसओ जीआरपी अनुराग यादव ने तुरंत इलाज के लिए के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह आलाधिकारियों के साथ तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और बीमार श्रद्धालुओं का हालचाल जाना.

पढ़ें: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए श्रद्धालु
सभी श्रद्धालु जनपद पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले है, जो राधा अष्टमी पर्व के मौके पर मथुरा के बरसाने में राधारानी के दर्शन करने आये थे. दर्शन के बाद सभी अपने घर पूरनपुर जाने के लिए नौ बजे मथुरा से चलने वाली ट्रेन से कासगंज जंक्शन पहुंचे. जहां बीती रात इन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर बने होटल से छोले और पूड़ी खरीदी और रेलवे परिसर में एक साथ खाया.

खाने में निकली छिपकली
खाते समय छोले में छिपकली देखते ही सभी श्रद्धालुओं को उल्टियां आनी शुरू हो गई. साथ ही चक्कर आने से सभी की तबीयत खराब हो गई. जब खाने में छिपकली निकलने की शिकायत होटल स्वामी से की गई, तो वह श्रद्धालुओं से झगड़ने लगा. तभी एसओ जीआरपी अनुराग यादव को मामले की सूचना मिली और सूचना पाते ही एसओ जीआरपी ने सभी बीमार श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

डीएम सहित जिले के आलाधिकारी पहुंचे मरीजों का हाल जानने
वहीं फ़ूड पॉयजनिंग की घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम योगेंद्र कुमार, एसडीएम ललित कुमार,सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सभी बीमार श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका हाल जाना और मामले की जानकारी भी ली.

एडीएम योगेंद्रकुमार ने ईटीवी भारत बताया कि खाने में छिपकली निकलने की बात है, जिसकी हम सैम्पलिंग करा रहे हैं सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है. वही सभी बीमार श्रद्धालुओं का इलाज कर रहे चिकित्सक दिनेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल सबका इलाज जारी है खाने में छिपकली निकलने की बात सामने आई है. वहीं घटना के बाद होटल संचालक होटल बन्द करके फरार है.

कासगंज: मथुरा से दर्शन करके कासगंज जंक्शन पहुंचे 12 श्रद्धालु उस समय फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जब उन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर जहरीला खाना खा लिया. वहीं खाना खाते समय उनकी सब्जी में छिपकली निकल आई. छिपकली देखते ही सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गई और श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई.

कई श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग का हुए शिकार.

श्रद्धालुओं को एसओ जीआरपी अनुराग यादव ने तुरंत इलाज के लिए के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह आलाधिकारियों के साथ तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और बीमार श्रद्धालुओं का हालचाल जाना.

पढ़ें: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल
फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए श्रद्धालु
सभी श्रद्धालु जनपद पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले है, जो राधा अष्टमी पर्व के मौके पर मथुरा के बरसाने में राधारानी के दर्शन करने आये थे. दर्शन के बाद सभी अपने घर पूरनपुर जाने के लिए नौ बजे मथुरा से चलने वाली ट्रेन से कासगंज जंक्शन पहुंचे. जहां बीती रात इन्होंने कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर बने होटल से छोले और पूड़ी खरीदी और रेलवे परिसर में एक साथ खाया.

खाने में निकली छिपकली
खाते समय छोले में छिपकली देखते ही सभी श्रद्धालुओं को उल्टियां आनी शुरू हो गई. साथ ही चक्कर आने से सभी की तबीयत खराब हो गई. जब खाने में छिपकली निकलने की शिकायत होटल स्वामी से की गई, तो वह श्रद्धालुओं से झगड़ने लगा. तभी एसओ जीआरपी अनुराग यादव को मामले की सूचना मिली और सूचना पाते ही एसओ जीआरपी ने सभी बीमार श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

डीएम सहित जिले के आलाधिकारी पहुंचे मरीजों का हाल जानने
वहीं फ़ूड पॉयजनिंग की घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम योगेंद्र कुमार, एसडीएम ललित कुमार,सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सभी बीमार श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका हाल जाना और मामले की जानकारी भी ली.

एडीएम योगेंद्रकुमार ने ईटीवी भारत बताया कि खाने में छिपकली निकलने की बात है, जिसकी हम सैम्पलिंग करा रहे हैं सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है. वही सभी बीमार श्रद्धालुओं का इलाज कर रहे चिकित्सक दिनेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल सबका इलाज जारी है खाने में छिपकली निकलने की बात सामने आई है. वहीं घटना के बाद होटल संचालक होटल बन्द करके फरार है.

Intro:Place - Kasganj
Date - 9 september 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


जहरीला खाना खाने से एक दर्जन श्रद्धालुओं की हालत खराब।


एंकर//वीओ_कासगंज- मथुरा से दर्शन करके कासगंज जंक्शन पहुंचे एक दर्जन श्रद्धालु उस समय फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए,जब उन्होने रेलवे स्टेशन के बाहर जहरीला खाना खा लिया। खाना खाते समय उनकी सब्जी में छिपकली निकल आई। छिपकली देखते ही सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गई और श्रद्धालुओ की हालत बिगड़ती देख एसओ जीआरपी अनुराग यादव ने सभी फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोगो को तुरंत इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जंहा सभी का इलाज किया जा रहा है। वही इस घटना के बाद जानकारी मिलने पर कासगंज के जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरन्त अपर जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार उपजिलाधिकारी ललित कुमार और मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव को अस्पताल रवाना किया।Body:-आपको बतादे सभी श्रद्धालु जनपद पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले है जो कि राधा अष्टमी पर्व के मौके पर सभी श्रद्धालु मथुरा के बरसाने में राधारानी के दर्शन करने आये थे और ये सब आज अपने घर पूरनपुर जाने के लिए नो बजे मथुरा से चलने वाली ट्रेन से कासगंज जंक्शन पहुंचे गए, जंहा बीती रात इन्होंने कासगंज रेलवे जंक्शन के बाहर बने होटल से छोले और पूड़ी खाना खरीदा और रेलवे परिसर में एक साथ खाना खाया। खाने में लिए गए छोले में छिपकली देखते ही सभी श्रद्धालुओं को उल्टियां औऱ चक्कर आना शुरू हो गए, जब खाने में छिपकली निकलने की शिकायत होटल स्वामी से की गई तो वह श्रद्धालुओं से झगड़ने लगा। तभी एसओ जीआरपी अनुराग यादव को मामले की सूचना मिली और सूचना पाते ही एसओ जीआरपी ने सभी बीमार श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वही फ़ूड पॉयजनिंग की खबर लगते ही ADM योगेंद्र कुमार, SDM ललित कुमार, CMO प्रतिमा श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सभी बीमार श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका हाल जाना और मामले की जानकारी भी ली,आपको बतादे यह मामला सिविल पुलिस और आरपीएफ पुलिस से जुड़ा होने के बाद भी पूरे घटनाक्रम से सिविल पुलिस और आरपीएफ अंजान बनी रही।
एडीएम योगेंद्रकुमार ने बताया कि खाने में छिपकली निकलने की बात है जिसकी हम सैम्पलिंग करा रहे हैं सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है
वही सभी बीमार श्रद्धालुओं का इलाज कर रहे चिकित्सक दिनेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल सबका इलाज जारी है खाने में छिपकली निकलने से उसे देखकर ये लोग और बीमार हो गए है, जिनका इलाज किया जा रहा है वही घटना के बाद होटल संचालक होटल बन्द करके फरार है।

बाईट- योगेंद्रकुमार ADM कासगंज

बाईट- दिनेश शर्मा डॉक्टर सरकारी
अस्पताल कासगंज

बाईट बीमार श्रद्धालुओ का परिजनConclusion:Kasganj
Last Updated : Sep 9, 2019, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.