कासगंज: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों ने मुसाफिरों की कार पंक्चर कर तमंचे के बल पर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने कार सवार दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
- पीड़ित परिवार फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था.
- रास्ते में कार पंक्चर होने के कारण ड्राइवर कार की स्टपनी बदलने लगा.
- अचानक हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया.
- तमंचे की नोक पर बदमाशों ने करीब 20,000 रुपये की नकदी समेत अन्य सामान की लूट की.
- विरोध करने पर लूटेरों ने कार सवार दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए.
- सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
- घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कार सवार सभी लोग मैनपुरी के निवासी हैं .यह लोग दिल्ली से अपनी सास को देखने फर्रुखाबाद जा रहे थे. सहावर गंजडुंडवारा के बीच में नहर के पास गाड़ी पंक्चर होने के चलते बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.-पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक
ये भी पढ़ें: कासगंज: CAA के विरोध में जुलूस निकालने का प्रयास, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद