कासगंज: जिले के अमांपुर थाना क्षेत्र में रास्ता खुलवाने को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान को लाठी-डंडों से पीटा. दरअसल, ग्राम प्रधान चोखेलाल आमपुर से घर जा रहे थे. इसी दौरान दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही ग्राम प्रधान ने थाने में तीन नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घायल प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कासगंज जिले में दबंगों और भू माफिया के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी एक बानगी शनिवार को जनपद के अमांपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां एक अवरुद्ध चकरोड मार्ग के रास्ते को खुलवाने के प्रयास पर बाइक से जा रहे ग्राम प्रधान को दबंगों ने रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. घटना को देख खेत में काम कर रहे आसपास के लोग दौड़ पड़े तो दबंगों ने तमंचे से फायर कर दिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, कासगंज जनपद के अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव जवाहरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान चौखेलाल एक आम रास्ता जो काफी समय से बंद पड़ा था, उसको खुलवाना चाह रहे थे, लेकिन गांव के मजरा सिकन्द्राबाद के बीरेंद्र सिंह, सोबेंद्र सिंह के अलावा संतोष सिंह निवासी डोरआ इस मार्ग को अवरूद्ध करना चाह रहे थे. इसी बात को लेकर सात नकाबपोश लोगों ने अमांपुर से बाइक द्वारा घर जाते वक्त जारई गांव के समीप ग्राम प्रधान की बाइक के आगे बाइक लगाकर रोक लिया. इस दौरान बेरहमी से ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. आस पास के लोगों के इकठ्ठा होने पर बदमाश वहां से भाग खड़े हुए.