कासगंज: जिले में मंगलवार को कासगंज के शारदा देवी जौहरी डिग्री कॉलेज में सेवा पखवाड़े के तहत हुए प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का बचाव किया. बीएल वर्मा ने कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ता उपद्रवी नहीं होता है. दरअसल, मीडिया ने सोमवार को कासगंज में हुए बवाल के मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर दर्ज हुए मुकदमे के बाबत सवाल पूछा गया था.
मीडिया ने भारतीय किसान यूनियन स्वराज और भारतीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच हुए बवाल में बीजेपी कासगंज के जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी और भारतीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी पर संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे के बाबत सवाल पूछे. जवाब में बीजेपी के मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि, भाजपा के सदस्य, सपा के कार्यकर्ता नहीं है, जो उपद्रव करेंगे.
इसे भी पढ़े-मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की मांग, अखिलेश यादव किसी मुस्लिम को बनाएं पार्टी का अध्यक्ष, वरना खुले है दूसरे विकल्प
बीएल वर्मा ने कहा कि, किसान यूनियन के नाम पर कासगंज ही नहीं, पूरे प्रदेश में तरह तरह की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं. यहां पर कानून का उल्लंघन करते हुए हूटर बजाने से लेकर और भी जो अनैतिक काम होते हैं. इसकी जांच कराएंगे. सीएम योगी के शासन में कानून को ताक पर रखने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. इस मामले की जानकारी मिली है, तो पूरी जानकारी हासिल करूंगा. लेकिन यह तय है कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कभी उपद्रवी नहीं होता. वह कभी कोई अनैतिक कार्य नहीं कर सकता.
यह भी पढ़े-अफसरों की कार्यशैली से सीएम योगी नाराज, अगले छह महीने में नकेल कसने की तैयारी में सरकार