कासगंज: बीते 24 दिसंबर की रात आतंकियों ने श्रीनगर के कुपवाड़ा में हमला कर दिया था. हमले में आतंकियों ने गोलाबारी की, जिसमें जवान सौरभ कटारा शहीद हो गए. शहीद हुए जवान की अस्थियों को उनकी पत्नी ने सोरों स्थित हरिपदी गंगा में विसर्जित किया. कश्मीर में शहीद हुए जवान सौरभ कटारा राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी थे.
ये भी पढ़ें: कासगंज: नकब लगाकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी
बता दें कि शहीद सौरभ की 8 दिसंबर 2019 को ही शादी हुई थी. बुधवार को ही उसका जन्मदिन भी था. शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा और उसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वीर सपूत सौरभ की शहादत की खबर मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया.