कासगंज : जिले में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्हारपुर में रविवार देर शाम सतीश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने सतीश के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिससे सतीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर सिढ़पुरा थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
बताया जा रहा है कि 1992 में मृतक सतीश के पिता मौजी राम की गांव के ही रहने वाले जोधा सिंह ने हत्या कर दी थी. बाद में 1994 में सतीश ने चाकुओं से गोदकर जोधा सिंह की हत्या कर अपनी पिता की मौत का बदला लिया था. जोधा सिंह की हत्या के आरोप में न्यायालय ने 1997 में सतीश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वर्तमान में सतीश जेल से छूटने के बाद हरियाणा के पानीपत में रह रहा था. बल्हारपुर में सतीश दो दिन पहले ही अपने दामाद से मिलने आया था, जिसके बाद रविवार देर शाम उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- फादर्स डे पर बेरहम बेटों ने पीट-पीटकर पिता की ली जान
मृतक सतीश के परिजनों ने जोध जोधा सिंह के बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है. वही कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने कि बताया राजू नाम के व्यक्ति ने पर सतीश की हत्या का आरोप है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.