कासगंज: जिले में खरबूजे की पालेज रखवा रहे भतीजे की ताऊ ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि जमीनी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- एक ही रात बिल्हौर थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत
सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र का है मामला
मामला कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम चाकरपुर का है. यहां जमीनी रंजिश के चलते सगे ताऊ सुघड़ सिंह ने खेत पर खरबूजों की पालेज रखवा रहे अपने भतीजे दिनेश की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर खेत पर काम कर रहे अन्य किसान घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि दिनेश चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं हैं सुविधाएं, BJP जिला उपाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र
5 लोगों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम
वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुख्य हत्यारोपी सगे ताऊ सुघड़ सिंह पुत्र गुलजारी लाल को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई भूरे ने बताया कि हमारे सगे ताऊ ने 5 लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि पूरी घटना जमीनी रंजिश के चलते हुई है. अन्य हत्यारोपियों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.