कासगंज: जिले के गांव भैसोरा बुजुर्ग में खेत की रखवाली के लिए वहां सो रहे ग्रामीण की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. अचानक हुई इस वारदात से परिवार में कोहराम मच गया.
मामला कासगंज जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के ग्राम भैसोरा बुजुर्ग (Village Bhasora bujurg) का है. यहां खेत की खुदाई में निकले आलू की रखवाली करने के लिए वहीं सो रहे 55 वर्षीय होरी लाल की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह परिजन जब खेत पर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे, क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं, मृतक के परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों संत कुमार पुत्र विजय सिंह, विजय सिंह पुत्र रोशन लाल, हरिओम पुत्र विजय सिंह पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैंसोरा बुजुर्ग रहने वाले दलित होरी लाल पुत्र ठाकुरदास के खेत में मंगलवार को आलू की खुदाई का कार्य चल रहा था. आलू खोदकर यहीं इकट्ठा किया गया था. इसकी रखवाली के लिए होरीलाल खेत पर ही सो गया. जब सुबह परिजन खेत पर पहुंचे तो देखा कि होरीलाल की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी है.
कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और सर्विलांस एवं स्थानीय पुलिस की चार टीम गठित कर दी गई हैं. जल्द ही घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, डॉग स्क्वायड के माध्यम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप