कासगंज: जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति ने महिला को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने अपने मायके से एक लाख रुपय नहीं मांगे थे. पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया है.
जानिए पूरा मामला-
- मामला जिले के सहावर कोतवाली का है.
- चौधरी निवासी राजिया पत्नी खुश मुहम्मद ने बताया कि उसके सात बच्चे हैं.
- लेकिन उसका पति खुश मोहम्मद उसे आए दिन मारता पीटता था.
- पति ने पत्नि से मायके से एक लाख की मांग करने को कहा था.
- पैसो के लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया.
- तीन तालाक के बाद पति ने पत्नि पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.
- इस दौरान घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.
- वहीं पड़ोस के लोगों ने राजिया को अस्पताल पहुंचाया.
महिला की शिकायत पर तीन तलाक के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और फरार पति की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
-सुशील चंद्रभान घुले, एसपी