ETV Bharat / state

कासगंज: गन्ने के खेत में मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - गन्ने के खेत में मिला शव

कासगंज जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. बता दें कि कुछ दिन पहले मृतक का अपने पड़ोसियों से विवाद हो गया था. वहीं मृतक मंगलवार सुबह से गायब था.

गन्ने के खेत में मिला व्यक्ति का शव.
गन्ने के खेत में मिला व्यक्ति का शव.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 3:07 PM IST

कासगंज: सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक मंगलवार सुबह से गायब था. मृतक के बेटे ने बताया कि पिता के गायब होने की सूचना थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर रही है.

दरअसल, मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नगला बदन गांव का है. यहां बुधवार सुबह 50 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र झाऊ सिंह का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. खेत पर किसी कार्य से गए परिवार के ही एक व्यक्ति रामू की नजर मुकेश के शव पर पड़ी तो उसने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन गन्ने के खेत पर पहुंच गए. मृतक का शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया.

मृतक मुकेश के बेटे अखिलेश ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंगों ने बीते 23 अक्टूबर को उनके घर की तरफ जबरन दरवाजा निकाल लिया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. मामले में पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की थी. अखिलेश ने बताया कि मंगलवार सुबह मेरे पिता खेत पर गए थे. जब रात तक वह घर पर नहीं आये तो इसकी सूचना हमने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं बुधवार सुबह उनका शव गन्ने के खेत में मिला.

क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में मिला है. गले को गमछे से दबाया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

कासगंज: सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक मंगलवार सुबह से गायब था. मृतक के बेटे ने बताया कि पिता के गायब होने की सूचना थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर रही है.

दरअसल, मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नगला बदन गांव का है. यहां बुधवार सुबह 50 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र झाऊ सिंह का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. खेत पर किसी कार्य से गए परिवार के ही एक व्यक्ति रामू की नजर मुकेश के शव पर पड़ी तो उसने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन गन्ने के खेत पर पहुंच गए. मृतक का शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया.

मृतक मुकेश के बेटे अखिलेश ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंगों ने बीते 23 अक्टूबर को उनके घर की तरफ जबरन दरवाजा निकाल लिया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. मामले में पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की थी. अखिलेश ने बताया कि मंगलवार सुबह मेरे पिता खेत पर गए थे. जब रात तक वह घर पर नहीं आये तो इसकी सूचना हमने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं बुधवार सुबह उनका शव गन्ने के खेत में मिला.

क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में मिला है. गले को गमछे से दबाया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.