कासगंज: गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के एक तालाब की लाखों मछलियां अचानक मर गईं. तालाब में मृत मछलियों को उतराता देख चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मछलियों के मरने पर गांव के एक व्यक्ति ने पूर्व प्रधान पर जहर देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.
मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समसपुर का है, जहां एक तालाब में लाखों की संख्या में मछलियां मृत पाई गईं. मछलियों को जहर देकर मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तालाब का मुआयना किया.
तालाब के पट्टाधारक अब्दुल जव्वार ने बताया कि मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड की तरफ से उसे मत्स्य पालन के लिए 10 साल के लिए पट्टा मिला है. अब्दुल जव्वार ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगोंं ने योजनाबद्ध तरीके से तालाब में विषैली दवाई डाली, जिसके असर से मछलियां मर गईं.
मृत मछलियों के नमूने जांच के लिए भेजकर पट्टाधारक अब्दुल जव्वार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.