कासगंजः जिले में लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन सोसायटी के जिलाध्यक्ष राज किशोर बौद्ध ने मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक सार्वजनिक भाषण राज किशोर ने शिक्षा की देवी सरस्वती को कोरी कल्पना बताया. इतना ही नहीं उन्होंने उनके अस्तित्व पर भी सवाल उठाए हैं. इसके बाद से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. इसी दौरान सभा में मौजूद लोगों ने इसका वीडिया बना सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
गौरतलब है कि जिले के सिढ़पुरा क्षेत्र के राम नगर नगला ताल में लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन सोसायटी की कासगंज यूनिट ने राजमाता सावित्रीबाई फुले का जन्मोत्सव मनाया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए यूनिट के अध्यक्ष ने देवी मां सरस्वती के अस्तित्व को नकारते हुए उन पर विवादित टिप्पणी की. कार्यक्रम में पुलिसकर्मी और मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत पिथनपुर की ग्राम प्रधान सरोज देवी भी मौजूद थी. हालांकि मौके पर किसी ने भी इस बात को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
बता दें कि देशभर में 3 जनवरी को माता सावित्री बाई फुले का जन्मोत्सव मनाया गया. उनका जन्म 3 जनवरी 1831 में महाराष्ट्र के सतारा जिले में हुआ था. वहीं इस दौरान राज किशोर बौद्ध ने सभा मे मौजूद लोगों से पूछा कि सरस्वती का जन्म कब हुआ, सरस्वती ने किस पाठशाला में शिक्षा पाई, उनके माता-पिता कौन थे. किसी को नहीं पता. उन्होंने देवी सरस्वती को शिक्षा की देवी से इंकार करते हुए इसे कोरी कल्पना बताया. उन्होंने कहा कि माता सरस्वती के जन्म का कोई प्रमाण नहीं है.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः जैन धर्म के अनुयायियों के पक्ष में बसपा सुप्रीमो, कहा धार्मिक स्थलों की पवित्रता बरकरार रखें सरकारें