ETV Bharat / state

एसपी दफ्तर में महिला ने दी खुदकुशी की धमकी, कहा- पहली पत्नी के पास ही रहता है दारोगा पति, दो साल के बच्चे को लेकर कहां जाऊं

कासगंज के एसपी दफ्तर में सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी की धमकी दी. महिला ने आरोप लगाया कि दारोगा ने उसे धोखे में रखकर दूसरी शादी की और अब उसे अपनाने को तैयार नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:07 PM IST

कासगंज के एसपी दफ्तर में सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी की धमकी दी.

कासगंज : एसपी कार्यालय पर सोमवार को एक महिला बिलख-बिलखकर न्याय की गुहार लगाती रही. कहती रही कि उसका पति दारोगा है. आरोप लगाया कि उसे धोखे में रखकर दारोगा ने शादी कर ली. अब वह अपनी पहली पत्नी के पास ही रहता है. उसे अपनाने को तैयार नहीं. वह क्या करे, अपने दो साल के बच्चे को लेकर कहां जाए. महिला ने कहा कि वह पिछले एक माह से पुलिस अफसरों के चक्कर काट रही है लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही. अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी. महिला ने दारोगा के साथ अपनी शादी के प्रमाण भी एसपी दफ्तर में दिखाए. वहीं दारोगा ने शादी की बात से ही इंकार किया है.

पीड़ित महिला प्रियंका ने कासगंज में तैनात दारोगा विक्रम सिंह पर पहली पत्नी को तलाक दिए बिना गुमराह कर उसके साथ दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि दारोगा के कई महिलाओं से संबंध हैं. दारोगा से उसका एक बच्चा भी है. वह पुलिस से कई बार इस मामले में शिकायत कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. कासगंज एसपी कार्यालय में प्रियंका ने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की धमकी भी दी.

प्रियंका ने बताया कि सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह से उसकी शादी 26 नवंबर 2020 में मथुरा के एक मंदिर में शादी हुई थी. उस वक्त दारोगा विक्रम सिंह ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए जाने की बात कहकर शादी की. यह भी कहा कि उसे कोई संतान नहीं है. प्रियंका ने रो-रोकर बताया कि शादी के बाद एक बेटा हुआ, जो अब दो साल का है. दारोगा पति पहली पत्नी के साथ रह रहा है. अब न तो उसे रखना चाह रहा है, न ही उसका परिवार उसे रखने को तैयार है.

प्रियंका ने बताया कि दारोगा के खिलाफ शिकायती पत्र कासगंज पुलिस को दियालेकिन कई चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपी को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उनकी कोई शादी नहीं हुई है. महिला गलत आरोप लगा रही है.

वहीं इस पूरे मामले में डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा. मामला गंभीर है. इसकी जांच कराई जाएगी और अगर महिला की ओर से दिए गए तथ्य सही पाए जाते हैं तो दारोगा के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : पशुओं को लेकर हुए झगड़े में इंस्पेक्टर को लगी थी गोली, 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें : तमंचे के बल पर किशोरी के साथ दो बार रेप, अश्लील फोटो किया वायरल, अब गिरफ्तार

कासगंज के एसपी दफ्तर में सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी की धमकी दी.

कासगंज : एसपी कार्यालय पर सोमवार को एक महिला बिलख-बिलखकर न्याय की गुहार लगाती रही. कहती रही कि उसका पति दारोगा है. आरोप लगाया कि उसे धोखे में रखकर दारोगा ने शादी कर ली. अब वह अपनी पहली पत्नी के पास ही रहता है. उसे अपनाने को तैयार नहीं. वह क्या करे, अपने दो साल के बच्चे को लेकर कहां जाए. महिला ने कहा कि वह पिछले एक माह से पुलिस अफसरों के चक्कर काट रही है लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही. अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी. महिला ने दारोगा के साथ अपनी शादी के प्रमाण भी एसपी दफ्तर में दिखाए. वहीं दारोगा ने शादी की बात से ही इंकार किया है.

पीड़ित महिला प्रियंका ने कासगंज में तैनात दारोगा विक्रम सिंह पर पहली पत्नी को तलाक दिए बिना गुमराह कर उसके साथ दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि दारोगा के कई महिलाओं से संबंध हैं. दारोगा से उसका एक बच्चा भी है. वह पुलिस से कई बार इस मामले में शिकायत कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. कासगंज एसपी कार्यालय में प्रियंका ने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की धमकी भी दी.

प्रियंका ने बताया कि सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह से उसकी शादी 26 नवंबर 2020 में मथुरा के एक मंदिर में शादी हुई थी. उस वक्त दारोगा विक्रम सिंह ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए जाने की बात कहकर शादी की. यह भी कहा कि उसे कोई संतान नहीं है. प्रियंका ने रो-रोकर बताया कि शादी के बाद एक बेटा हुआ, जो अब दो साल का है. दारोगा पति पहली पत्नी के साथ रह रहा है. अब न तो उसे रखना चाह रहा है, न ही उसका परिवार उसे रखने को तैयार है.

प्रियंका ने बताया कि दारोगा के खिलाफ शिकायती पत्र कासगंज पुलिस को दियालेकिन कई चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब इस पूरे मामले में सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपी को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उनकी कोई शादी नहीं हुई है. महिला गलत आरोप लगा रही है.

वहीं इस पूरे मामले में डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा. मामला गंभीर है. इसकी जांच कराई जाएगी और अगर महिला की ओर से दिए गए तथ्य सही पाए जाते हैं तो दारोगा के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : पशुओं को लेकर हुए झगड़े में इंस्पेक्टर को लगी थी गोली, 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें : तमंचे के बल पर किशोरी के साथ दो बार रेप, अश्लील फोटो किया वायरल, अब गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.