कासगंज: जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य में मंगलवार देर रात पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, घटना के बाद मौके पर पहुंची महिला की बहन ने इंस्पेक्टर पर दूसरी शादी करने के चलते हत्या का आरोप लगाया है.
बता दें कि मंगलवार देर रात थाना सिकंदरपुर वैश्य पर तैनात प्रभारी निरीक्षक विवेक गुप्ता की पत्नी के देसी तमंचे से खुद को गोली मारने का मामला सामने आया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी दीपक कुमार और कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पटियाली रामकृष्ण तिवारी मौके पर पहुंचे थे.
इसे भी पढ़े-सिरफिरे आशिक ने की प्रेमिका की गला रेत कर हत्या
विवेक ने बिना किसी की जानकारी के दूसरी शादी भी कर ली थी. जब दूसरी शादी की जानकारी मेरी बहन को हुई तो भी उसने हालातों से समझौता कर लिया. वह बहुत सीधे स्वभाव की थी. मेरी बहन अलीगढ़ में रह रही थी. अभी पिछली 28 जुलाई को ही मेरी बहन दीप्ति को विवेक अलीगढ़ से थाना सिकंदरपुर वैश्य में लेकर आया था. जहां उसने मंगलवार देर रात अवैध देसी तमंचे से उसकी हत्या कर दी.
मृतका की बहन ने प्रशासन से आरोपी इंस्पेक्टर पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है. हालांकि, मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, कासगंज एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता को निलंबित कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप