कासगंज: तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया गया है. एसपी ने गुरुवार को एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों की जनता से सीधा संवाद कर साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी.
ऑनलाइन फर्जीवाड़े से बचने के लिए रहें सतर्क
एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को साइबर क्राइम और ठगी से बचने के उपाय बताए. ये जागरूकता अभियान कार्यक्रम सोरों कोतवाली क्षेत्र के मानपुर नगरीय में किया गया. यहां सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहे. एसपी ने बताया कि रोजाना कई लोगों को फर्जी कॉल करके जालसाज उनके अकाउंट से रुपये उड़ा देते हैं. लिहाजा ऑनलाइन फर्जीवाड़े से बचने के लिए सतर्क रहना होगा.
एसपी का कहना था कि जानकारी के अभाव में लोग रोजाना साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. जालसाज फर्जी तरीके से बैंक अधिकारी बनकर लोगों के बैंक अकाउंट की डिटेल जान लेते हैं, फिर वन टाइम पासवर्ड पूछकर उनके अकाउंट से रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लेते हैं.
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में लोगों से अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति को अपना ATM कोड न बताएं. अगर आप एटीएम नहीं इस्तेमाल करना जानते तो ATM मशीन पर तैनात गार्ड से जानकारी कर लें. हो सके तो ऑनलाइन शॉपिंग से भी बचें. इसके अलावा एसपी ने लोगों से कच्ची शराब की समस्या को दूर करने हेतु सहयोग करने की अपील भी की.
साइबर अपराधों में जागरुकता सबसे बड़ा बचाव का उपाय है. लोगों को ऑनलाइन फर्जीवाड़े से बचने के उपाय बताये गए हैं. साथ ही लोक सहभागिता से कच्ची शराब की समस्या को मिटाना चाहते हैं.
-सुशील घुले, एसपी