ETV Bharat / state

पत्नी ने ही किया था पति का कत्ल, 8 महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार - कासगंज सहावर हत्या

उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस ने 8 महीने पहले हुए एक हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया था. मृतक हरेंद्र की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हत्यारोपी महिला गिरफ्तार.
हत्यारोपी महिला गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 4:45 PM IST

कासगंज: जिला कोतवाली सदर क्षेत्र सहावर गेट इलाके में 17 अक्टूबर 2020 को घर में मृत मिले युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने की थी. महिला ने देवर पर हत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जांच के दौरान हत्याकांड में पत्नी का नाम सामने आने पर वह फरार हो गई थी. पुलिस टीम ने हत्यारोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है.

जानें पूरी घटना

पुलिस के अनुसार विगत 17 अक्टूबर 2020 को हरेंद्र उर्फ हरेंद्रवीर उर्फ बंटू निवासी नगला बबूल नई हवेली सहावर गेट का शव घर में मिला था. मृतक के भाई रमाकांत ने पुलिस को सूचना दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी क्षमा ने देवर रमाकांत पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच के दौरान घटना में रमाकांत की नामजदगी झूठी मिली और रिपोर्ट दर्ज कराने वाली क्षमा का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने क्षमा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए. सीओ राम कृष्ण तिवारी ने बताया कि क्षमा लगातार फरार चल रही थी. गत शनिवार की दोपहर तीन बजे सहावर गेट स्थित घर से क्षमा को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस वजह से की थी पति की हत्या

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने पति की शराब, जुआ की बुरी आदतों, जमीन-जायदाद के बेचे जाने से परेशान थी. इसको लेकर उसने अपने पति की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने अपने पति की हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.


पढ़ें- शाहजहांपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कासगंज: जिला कोतवाली सदर क्षेत्र सहावर गेट इलाके में 17 अक्टूबर 2020 को घर में मृत मिले युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने की थी. महिला ने देवर पर हत्या का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस जांच के दौरान हत्याकांड में पत्नी का नाम सामने आने पर वह फरार हो गई थी. पुलिस टीम ने हत्यारोपी महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है.

जानें पूरी घटना

पुलिस के अनुसार विगत 17 अक्टूबर 2020 को हरेंद्र उर्फ हरेंद्रवीर उर्फ बंटू निवासी नगला बबूल नई हवेली सहावर गेट का शव घर में मिला था. मृतक के भाई रमाकांत ने पुलिस को सूचना दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी क्षमा ने देवर रमाकांत पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच के दौरान घटना में रमाकांत की नामजदगी झूठी मिली और रिपोर्ट दर्ज कराने वाली क्षमा का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने क्षमा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए. सीओ राम कृष्ण तिवारी ने बताया कि क्षमा लगातार फरार चल रही थी. गत शनिवार की दोपहर तीन बजे सहावर गेट स्थित घर से क्षमा को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस वजह से की थी पति की हत्या

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने पति की शराब, जुआ की बुरी आदतों, जमीन-जायदाद के बेचे जाने से परेशान थी. इसको लेकर उसने अपने पति की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने अपने पति की हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.


पढ़ें- शाहजहांपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.