ETV Bharat / state

गंगा में डूबे 3 युवकों का 29 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग - कासगंज गंगा स्नान

कासगंज में गंगा में स्नान करते समय दो युवक लापता हो गए थे. कलश और मूर्ति विसर्जन के दौरान एक अन्य युवक लापता हो गया था. घटना के 29 घंटे बीत जाने के बाद भी तीनों में से किसी का सुराग नहीं मिला है.

गंगा में डूबे युवकों का नहीं लगा सुराग.
गंगा में डूबे युवकों का नहीं लगा सुराग.
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:54 PM IST

कासगंज: जिले में शनिवार को गंगा में स्नान करते समय दो युवक लापता हो गए थे. कलश और मूर्ति विसर्जन के दौरान भी एक अन्य युवक लापता हो गया था. इस घटना को लगभग 29 घंटे बीत चुके हैं. इसके बाद भी तीनों लापता युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

गंगा में डूबे युवकों का नहीं लगा सुराग.

गंगा में डूबे थे कुल पांच लोग
कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के कादरगंज में शनिवार गंगा स्नान करते समय पांच लोग डूब गए थे. इनमें अनुज और गोविंद लापता हो गए थे. शनिवार को ही सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गंगा घाट पर एक युवक प्रशांत पुत्र सूरजपाल निवासी खिजरपुर कलश और मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूब गया था. दोनों ही घटनाओं को लगभग 29 घण्टे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक तीनों युवकों का पता नहीं लग सका है.

यह भी पढ़ें: गंगा में स्नान और कलश विसर्जन के दौरान 3 लापता

'दो स्टीमर भी कर रहे तलाश'

इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि तीनों युवकों की तलाश में पुलिस और पीएसी के गोताखोरों की 6 टीमें लगीं हुई हैं. दो स्टीमर भी इसी कार्य मे लगे हुए हैं. क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत भी घटनास्थल पर कैम्प किए हुए हैं.

'भांजे को बचाने के लिए कूदे थे गोविंद'

लापता हुए दो युवकों में से एक गोविंद के बड़े भाई बृजभान ने बताया कि गंगा स्नान करते समय भांजा अनुज डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए गोविंद भी पानी में कूद गए. अनुज को बचाने के दौरान ही दोनों मामा और भांजे दोनों पानी में डूब गए. फिलहाल लापता तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. हम अपने स्तर पर भी प्रयास कर रहे हैं.

कासगंज: जिले में शनिवार को गंगा में स्नान करते समय दो युवक लापता हो गए थे. कलश और मूर्ति विसर्जन के दौरान भी एक अन्य युवक लापता हो गया था. इस घटना को लगभग 29 घंटे बीत चुके हैं. इसके बाद भी तीनों लापता युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

गंगा में डूबे युवकों का नहीं लगा सुराग.

गंगा में डूबे थे कुल पांच लोग
कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के कादरगंज में शनिवार गंगा स्नान करते समय पांच लोग डूब गए थे. इनमें अनुज और गोविंद लापता हो गए थे. शनिवार को ही सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गंगा घाट पर एक युवक प्रशांत पुत्र सूरजपाल निवासी खिजरपुर कलश और मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूब गया था. दोनों ही घटनाओं को लगभग 29 घण्टे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक तीनों युवकों का पता नहीं लग सका है.

यह भी पढ़ें: गंगा में स्नान और कलश विसर्जन के दौरान 3 लापता

'दो स्टीमर भी कर रहे तलाश'

इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि तीनों युवकों की तलाश में पुलिस और पीएसी के गोताखोरों की 6 टीमें लगीं हुई हैं. दो स्टीमर भी इसी कार्य मे लगे हुए हैं. क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत भी घटनास्थल पर कैम्प किए हुए हैं.

'भांजे को बचाने के लिए कूदे थे गोविंद'

लापता हुए दो युवकों में से एक गोविंद के बड़े भाई बृजभान ने बताया कि गंगा स्नान करते समय भांजा अनुज डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए गोविंद भी पानी में कूद गए. अनुज को बचाने के दौरान ही दोनों मामा और भांजे दोनों पानी में डूब गए. फिलहाल लापता तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. हम अपने स्तर पर भी प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.