कासगंज: जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा किया. सर्वे के दौरान जो पात्र परिवार किन्ही कारणों से शौचालय से वंचित रह गए थे. ऐसे समस्त शौचालयों को 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा-
- कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा हुई.
- पटियाली और गंजडुंडवारा ब्लॉक के सभी प्रधान और सचिव बुलाए गए.
- सभी गांव में एलओवी वन और एलओवी टू के शौचालयों का गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कराए.
- संबंधित ग्राम प्रधानों के अधिकारों को सीज कर सचिवों को निलंबित कर दिया जाएगा.
- गांव में श्रमदान के रूप में 9 तारीख को सफाई अभियान चलाया जाएगा.
- सुपोषण के तहत आंगनबाड़ी में बच्चों को सही खाद्यान्न वितरित हो.
किसी गांव में अगर कोई गरीब व्यक्ति है तो प्रधान उसका ध्यान रखें. ऐसे लोगों को मनरेगा में सौ दिन का रोजगार दिया जाएगा. बारी-बारी से सभी ब्लॉकों के प्रधानों को बुलाकर ऐसी बैठक की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: 1250 लोगों ने उठाया राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का लाभ