कासगंजः जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रैली स्थल को गंगाजल से धोने वाले सपाइयों के जवाब में भाजपाइयों ने रैली स्थल की माटी का तिलककर नमन किया. इस मौके पर भाजपाइयों ने जोरदार नारेबाजी भी की.
दरअसल, 26 दिसंबर को जिले के बारह पत्थर मैदान पर गृहमंत्री अमित शाह व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा आयोजित हुई थी. इसके विरोध में मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के कार्यकर्ताओं ने इस जनसभा स्थल को गंगाजल से धोया था.
ये भी पढ़ेंः गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा स्थल को सपाइयों ने गंगाजल से धोया...
इसके जवाब में भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में बारह मैदान पहुंचे. यहां सभी ने मिट्टी को नमन कर उससे तिलक किया. साथ ही भाजपाइयों ने जोरदार नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में बीजेपी की गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला, पांच सपा नेता पार्टी से निष्कासित
भाजपा के जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा में लाखों लोग शामिल हुए. अगले दिन बीमार मानसिकता के सपा पदाधिकारियों द्वारा उस मैदान में गंगाजल का छिड़काव कर पवित्र करने का नाटक किया गया. उन लोगों ने देवतुल्य जनता को अपमानित करने का कार्य किया है. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने जनसभा के मैदान की रज को अपने मस्तक पर लगाया और बताया कि यही जनता 2022 में समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप