कासगंज: जनपद में पत्नी ने पति पर चार शादियां करते हुए उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. कोलकाता निवासी शबाना की शादी आज से बारह साल पहले कासगंज जनपद के इकरार से हुई थी.
- कोलकाता निवासी शबाना की शादी कासगंज के गंजडुंडवारा निवासी इकरार से हुई थी.
- शबाना जिसके बाद इकरार के साथ कासगंज चली आई.
- शबाना जब शादी करके कासगंज आई तो पता चला कि इकरार की पहले ही एक शादी हो चुकी है.
- शबाना ने बताया कि इकरार ने चार शादियां की थी.
- शबाना ने बताया की इकरार शराब पीता और जुआ खेलता था जिसके लिए मैं मना करती थी तो वह मुझे मारता था.
- पीड़िता के मुताबिक शौहर ने मुझे तीन तलाक दे दिया और मेरे बेटे को अपने पास रखे हुए है.
- फिलहाल महिला ने पति से अपने बेटे को दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है.
- वहीं पुलिस महिला से तीन तलाक का मामला दर्ज न कराते हुए पति पर दुर्व्यवहार और बेटा न देने की शिकायत दर्ज कराने का दबाव बना रही है.