ETV Bharat / state

कासगंज: स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिला डेंगू का लार्वा, दवाओं का हुआ छिड़काव

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज के गांव भैंसोरा खुर्द में डेंगू की खबर मिली थी. सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर परीक्षण किया. इसके बाद भैंसोरा खुर्द गांव से डेंगू के दो मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लखनऊ से आई टीम ने गांव में डेंगू के लार्वा होने की पुष्टि की थी.

लखनऊ से आई टीम को जांच मे मिला डेंगू का लार्वा.

कासगंज: जिला अस्पताल में अभी भी गांव से डेंगू के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. साथ ही जिला अस्पताल में डेंगू के 53 मरीजों का उपचार हो रहा है. सीएचसी कासगंज में भी 10 मरीजों का उपचार डॉक्टर कर रहे हैं. वहीं छह मरीज की हालत गंभीर देखते हुए सभी को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है. हालांकि गांव में अब स्थिति काबू में हो गई है. वहीं सीएमओ ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना.

लखनऊ से आई टीम को जांच मे मिला डेंगू का लार्वा.

जिले में मिला डेंगू का लार्वा

  • जिले में 31 अक्टूबर को कासगंज कोतवाली के निकटवर्ती गांव भैंसोरा खुर्द में डेंगू की शुरुआत होने की खबर मिली थी.
  • सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर परीक्षण किया तो गांव में 70 फीसदी लोग बुखार से पीड़ित नजर आए.
  • इसी के तहत गांव में कैंप लगाकर खून के सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेज दिए गए.
  • अब तक कासगंज जिला अस्पताल में एक ही गांव के लगभग 73 मरीज भर्ती किए गए थे, इनमें से 35 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है.
  • इसके बावजूद आज भी भैंसोरा खुर्द गांव से डेंगू के दो मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
  • इसके चलते सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव समय समय पर स्वयं जाकर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले प्रदेश भर में प्रशासन सतर्क

सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल में अब तक भैंसोरा गांव के 73 मरीज जिला अस्पताल में 10 मरीज सीएचसी कासगंज मे भर्ती किए गए हैं. इनमें से 33 महिलाएं 34 पुरुष और 10 बच्चे हैं. साथ ही 6 मरीजों को सघन उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 16 मरीजों का उपचार करा कर डिस्चार्ज भी किया गया है. अब गांव में स्थिति काबू में है.

बुधवार को लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्य टीम ने गांव में निरीक्षण किया था. उन्हें जांच में कुछ जगह लार्वा मिला था, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने आशा बहुओं की टीम बनाकर घर-घर में एंटी लार्वा स्प्रे करा दिया है. साथ ही पूरे गांव में फागिंग कराई गई है. जिन घरों में पानी भरा रखा था उसे हटवा दिया गया है. घर के अंदर बर्तन में पानी भरकर खुला न रखें. कीटनाशक दवा का छिड़काव करें. मच्छरदानी का प्रयोग करें.
-डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव, सीएमओ, कासगंज

कासगंज: जिला अस्पताल में अभी भी गांव से डेंगू के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. साथ ही जिला अस्पताल में डेंगू के 53 मरीजों का उपचार हो रहा है. सीएचसी कासगंज में भी 10 मरीजों का उपचार डॉक्टर कर रहे हैं. वहीं छह मरीज की हालत गंभीर देखते हुए सभी को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है. हालांकि गांव में अब स्थिति काबू में हो गई है. वहीं सीएमओ ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना.

लखनऊ से आई टीम को जांच मे मिला डेंगू का लार्वा.

जिले में मिला डेंगू का लार्वा

  • जिले में 31 अक्टूबर को कासगंज कोतवाली के निकटवर्ती गांव भैंसोरा खुर्द में डेंगू की शुरुआत होने की खबर मिली थी.
  • सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर परीक्षण किया तो गांव में 70 फीसदी लोग बुखार से पीड़ित नजर आए.
  • इसी के तहत गांव में कैंप लगाकर खून के सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेज दिए गए.
  • अब तक कासगंज जिला अस्पताल में एक ही गांव के लगभग 73 मरीज भर्ती किए गए थे, इनमें से 35 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है.
  • इसके बावजूद आज भी भैंसोरा खुर्द गांव से डेंगू के दो मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
  • इसके चलते सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव समय समय पर स्वयं जाकर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले प्रदेश भर में प्रशासन सतर्क

सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल में अब तक भैंसोरा गांव के 73 मरीज जिला अस्पताल में 10 मरीज सीएचसी कासगंज मे भर्ती किए गए हैं. इनमें से 33 महिलाएं 34 पुरुष और 10 बच्चे हैं. साथ ही 6 मरीजों को सघन उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 16 मरीजों का उपचार करा कर डिस्चार्ज भी किया गया है. अब गांव में स्थिति काबू में है.

बुधवार को लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्य टीम ने गांव में निरीक्षण किया था. उन्हें जांच में कुछ जगह लार्वा मिला था, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने आशा बहुओं की टीम बनाकर घर-घर में एंटी लार्वा स्प्रे करा दिया है. साथ ही पूरे गांव में फागिंग कराई गई है. जिन घरों में पानी भरा रखा था उसे हटवा दिया गया है. घर के अंदर बर्तन में पानी भरकर खुला न रखें. कीटनाशक दवा का छिड़काव करें. मच्छरदानी का प्रयोग करें.
-डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव, सीएमओ, कासगंज

Intro:Place - Kasganj
Date - 7 November 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


जनपद कासगंज के जिला अस्पताल में अभी भी गांव से डेंगू के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। साथ ही जिला अस्पताल में डेंगू के 53 मरीजों का उपचार हो रहा है। सीएचसी कासगंज में भी 10 मरीजों का उपचार डॉक्टर कर रहे हैं। वहीं छह मरीज की हालत गंभीर देखते हुए सभी को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। हालांकि गांव में अब स्थिति काबू में हो गई है। वहीं सीएमओ ने खुद जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना।


Body:आपको बता दें कि विगत 31 अक्टूबर को कासगंज कोतवाली के निकटवर्ती गांव भैंसोरा खुर्द में डेंगू की शुरुआत होने की खबर मिली थी। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर परीक्षण किया तो गांव में 70 फीसद लोग बुखार से पीड़ित नजर आए।

इसी के तहत गांव में कैंप लगाकर खून के सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेज दिए गए। गाँव से मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक कासगंज जिला अस्पताल में एक ही गांव के लगभग 73 मरीज भर्ती किए गए थे। जिनमें से 35 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बावजूद आज भी भैंसोरा खुर्द गांव से डेंगू के दो मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके चलते सीएमओ डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव समय समय पर स्वयं जाकर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रही हैं। और सभी मरीजों हाल जान रही हैं। सीएमओ प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल में अब तक भैंसोरा गांव के 73 मरीज जिला अस्पताल में 10 मरीज सीएचसी कासगंज मे भर्ती किए गए हैं।

जिनमें से 33 महिलाएं 34 पुरुष और 10 बच्चे हैं। साथ ही 6 मरीजों को सघन उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 16 मरीजों का उपचार करा कर डिस्चार्ज भी किया गया है। अब गांव में स्थिति काबू में है।

सीएमओ ने लखनऊ से आई टीम के बारे में बताया कि कल लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्य टीम ने गांव में निरीक्षण किया था। उन्हें जांच में कुछ जगह लार्वा मिला था। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने आशा बहुओं की टीम बनाकर घर-घर में एंटी लार्वा स्प्रे करा दिया है। साथ ही पूरे गांव में फागिंग कराई गई है। जिन घरों में पानी भरा रखा था उसे हटवा दिया गया है। उन्होंने डेंगू से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि घर के अंदर बर्तन में पानी भरकर खुला न रखें। कीटनाशक दवा का छिड़काव करें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने।


बाइट -डॉ0 प्रतिमा श्रीवास्तव, सीएमओ कासगंज


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.