ETV Bharat / state

शौचालय के लिए दूसरी किस्त जारी, कासगंज के 132 गांवों को मिलेगा लाभ - अधूरे शौचालयों के निर्माण हेतु शासन ने दूसरी किस्त जारी की

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में ग्रामीण अंचल के अधूरे पड़े शौचालयों को पूरा कराने के लिए शासन की तरफ से दूसरी किस्त जारी कर दी गई है. इस धनराशि का लाभ जिले के 132 गांवों के 9135 लाभार्थियों को मिलेगा. इस धनराशि के मिलने से ग्रामीण अधूरे शौचालयों को पूरा कर सकेंगे.

शौचालय निर्माण के लिए शासन ने जारी की दूसरी किस्त.
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:14 PM IST

कासगंजः स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में अधूरे पड़े शौचालयों के निर्माण हेतु बुधवार को शासन ने दूसरी किस्त जारी कर दी. इसके अंतर्गत शासन ने 5 करोड़ 52 लाख 60 हजार 376 रुपये की धनराशि जारी की है. इससे जिले के 132 गांवों के 9135 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.

अधूरे शौचालयों को पूरा करने के लिए दूसरी किस्त जारी.
समस्त विकासखंड के लिए आवंटित धनराशि
विकासखंड गांव लाभार्थी आवंटित रुपये
सिढ़पुरा 1 21 1लाख 26 हजार
सहावर 21 1512 90 लाख 72 हजार
गंजडुंडवारा 27 1096 65 लाख 76 हजार
गंजडुंडवारा के ही अन्य 26 2033 1करोड़ 20 लाख 72 हजार
सोरों 25 1826 1 करोड़ 15 लाख 32 हजार 376
कासगंज 24 1791 1 करोड़ 7 लाख 46 हजार
पटियाली 8 856 51 लाख 36 हजार

कासगंजः स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में अधूरे पड़े शौचालयों के निर्माण हेतु बुधवार को शासन ने दूसरी किस्त जारी कर दी. इसके अंतर्गत शासन ने 5 करोड़ 52 लाख 60 हजार 376 रुपये की धनराशि जारी की है. इससे जिले के 132 गांवों के 9135 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.

अधूरे शौचालयों को पूरा करने के लिए दूसरी किस्त जारी.
समस्त विकासखंड के लिए आवंटित धनराशि
विकासखंड गांव लाभार्थी आवंटित रुपये
सिढ़पुरा 1 21 1लाख 26 हजार
सहावर 21 1512 90 लाख 72 हजार
गंजडुंडवारा 27 1096 65 लाख 76 हजार
गंजडुंडवारा के ही अन्य 26 2033 1करोड़ 20 लाख 72 हजार
सोरों 25 1826 1 करोड़ 15 लाख 32 हजार 376
कासगंज 24 1791 1 करोड़ 7 लाख 46 हजार
पटियाली 8 856 51 लाख 36 हजार
Intro:स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण अंचलों में अधूरे पड़े शौचालयों के निर्माण हेतु आज शासन ने दूसरी किस्त जारी कर दी जिसके अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में 5 करोड़ 52 लाख ₹60 हज़ार 376 रुपये की धनराशि जारी की गई है।


Body:वीओ-1- जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अधूरे पड़े व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण को पूर्ण कराने के लिए जिले के 132 गांव में 9135 लाभार्थियों को 5 करोड़ 52 लाख 376 रुपए की धनराशि की द्वितीय किस्त जारी कर दी गई है।

वीओ-2-जिला पंचायत राज विभाग के माध्यम से समस्त विकासखंड के लिए आवंटित धनराशि के अनुसार।

विकासखंड सिढ़पुरा के एक गांव के 21 लाभार्थियों हेतु ₹126000
विकासखंड सहावर के 21 गांवों के 1512 लाभार्थियों हेतु 90 लाख 72 हजार रुपये
विकासखंड गंजडुंडवारा के 27 गांवों के 1096 लाभार्थियों हेतु 65 लाख 76 हजार ।
विकासखंड गंजडुंडवारा के ही 26 अन्य गांवों के 2033 लाभार्थियों हेतु एक करोड़ 20 लाख 72 हजार रुपये।
विकासखंड सोरों के 25 गांवों के लिए 1826 लाभार्थियों हेतु एक करोड़ 15लाख ₹32 हज़ार 376₹
विकासखंड कासगंज के 24 गांवों के लिए 1791 लाभार्थियों हेतु एक करोड़ सात लाख ₹46हज़ार रुपये।
विकासखंड पटियाली के 8 गांवों के 856 लाभार्थियों हेतु 51 लाख 36 हजार रुपए।
इस तरह कुल 132 गांवों के 9135 लाभार्थियों हेतु 5 करोड 52लाख 60हज़ार 376 रुपये धनराशि की द्वितीय किस्त जारी कर दी गई।


बाइट-योगेंद्र कुमार -एडीएम-कासगंज


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.