कासगंज: जिले में नाबालिग किशोरी के साथ चाकू की नोक पर तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ चाकू की नोक पर तीन लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने रो-रो कर परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद पीड़िता के भाई ने पटियाली कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता के भाई की पटियाली कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर के अनुसार 13 फरवरी की रात लगभग 10:30 बजे उसकी सोलह वर्षीय बहन को गांव के ही तीन लोग जबरन पकड़कर अपने घर ले गए. इसके बाद किशोरी को चाकू दिखाकर तीनों लोगों ने बलात्कार किया.
इस पूरे मामले पर पटियाली क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति ने तीन लोगों द्वारा उसकी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना किए जाने के संदर्भ में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. चिकित्सीय रिपोर्ट आने के बाद और किशोरी के बयान दर्ज किए जाएंगे. इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Rape in Kasganj: चाकू की नोक पर गांव के ही तीन लोगों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप - Gang rape with teenager at knife point
यूपी के कासगंज में किशोरी के साथ चाकू की नोंक पर तीन लोगों के द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. तहरीर के आधार पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
कासगंज: जिले में नाबालिग किशोरी के साथ चाकू की नोक पर तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ चाकू की नोक पर तीन लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने रो-रो कर परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद पीड़िता के भाई ने पटियाली कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता के भाई की पटियाली कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर के अनुसार 13 फरवरी की रात लगभग 10:30 बजे उसकी सोलह वर्षीय बहन को गांव के ही तीन लोग जबरन पकड़कर अपने घर ले गए. इसके बाद किशोरी को चाकू दिखाकर तीनों लोगों ने बलात्कार किया.
इस पूरे मामले पर पटियाली क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति ने तीन लोगों द्वारा उसकी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना किए जाने के संदर्भ में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. चिकित्सीय रिपोर्ट आने के बाद और किशोरी के बयान दर्ज किए जाएंगे. इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.