कासगंजः पटियाली तहसील के 50 से अधिक लोग ग्राम प्रधानों के खिलाफ आवासों में धांधली की शिकायत लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, सरकारी आवास वितरण में धांधली कर रहे हैं. लाभार्थी के नाम पर पैसा निकाल लिया जा रहा है जबकि लाभार्थियों को पैसा नहीं मिल रहा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली-
प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत तरीके से आवंटन और धांधली के मामले सामने आते रहते हैं. इसी के तहत पटियाली तहसील और सोरों ब्लाक के तीन गांव नगला आशानंद, राजा रजोला और मानपुर नगरिया के ग्रामीण आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी समस्याओं के समाधान और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अनुपस्थिति में अपना ज्ञापन डीसी मनरेगा आरएस यादव को सौंपा.
24 लाभार्थियों के नाम का पैसा गायब-
शिकायतकर्ता ग्रामीणों में से सुशील सिंह ने आवासों के आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कहा था कि इसमें ग्राम प्रधान का कोई दखल नहीं होगा. इसके बावजूद किसी भी आवेदक के नाम को शामिल नहीं किया गया. पात्रों को आवासों का लाभ नहीं मिल पाने के पीछे ग्राम प्रधान का दखल होने की बात कही. उनका यह भी आरोप था कि सोरों ब्लाक के मानपुर नगरिया में करीब 24 ऐसे लोग हैं, जिनके नाम से पैसा निकाला जा चुका है, जिसका भुगतान भी पूरा हो चुका है, जबकि आवास किसी को नहीं मिला है.
पढ़ेंः- कासगंज: सीएमओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई, दो क्लीनिक सील
हमें पटियाली तहसील के दो गांव राजा रजोला और नगला आशानंद तथा सोरों ब्लाक के मानपुर नगरिया से अवैध कब्जे और आवास नहीं मिलने को लेकर मांग की शिकायत की गई है. इसकी जांच कराई जाएगी.
-आरएस यादव, डीसी मनरेगा