कासगंज : बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा में नहाने गए 4 श्रद्धालु गंगा में डूब गए. घटना कासगंज जिले के कादरगंज गंगा घाट और तिकरी घाट की है. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रति वर्ष हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. इसी प्रकार सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए 4 श्रद्धालु गहरे पानी डूब गए. पानी में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, वहीं एक को बचा लिया गया. अभी तक दो श्रद्धालु लापता हैं, उनकी तलाश की जा रही है.
श्रद्धालुओं के पानी में डूबने की सूचना मिलने पर पहुंचे पटियाली तहसीलदार राजीव निगम ने बताया कि गंगा में स्नान कर रहे 4 श्रद्धालु राकेश, राजीव, सोमबीर, किताब सिंह पानी में डूब गए थे. जिनमें राकेश सिंह की मौत हो गई है. वहीं सोमबीर को बचा लिया गया है. इसके अलावा राजीव व किताब सिंह अभी भी लापता हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.
इसे पढ़ें- ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने उस स्थान को किया सील, CRPF ने लिया सुरक्षा घेरे में