कासगंज: पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहा कसाई खाना पकड़ा, जहां मौके से तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 90 किलो गोमांस के साथ गोकशी में शामिल होने वाले उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं एक अन्य गोकशी के मामले में फरार चल रहे दो वांछित गो तस्करों सहित पांचों को जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल्हाड़ी, छुरी, बाट तराजू आदि बरामद किए गए हैं. आरोपियों के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है. वहीं, गोकशी के एक अन्य मामले में काफी समय से फरार चल रहे गंजडुंडवारा के पचपोखरा निवासी राशिद पुत्र बाबू और फहीम पुत्र नईम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया.
दरअसल, घटना के बाद से ही दोनों युवक फिरोजाबाद रहने लगे थे. शुक्रवार को वह अपने भाई से मिलने गंजडुंडवारा आए थे, जिसके चलते पुलिस ने दबिश देकर इनको गिरफ्तार किया है. इस तरह गंजडुंडवारा पुलिस ने शुक्रवार को कुल पांच गो तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए: केशव प्रसाद मौर्य