कासगंज: योगी सरकार में कब्जेदार कितने दबंग है. इसकी बानगी यूपी के कासगंज जिले में देखने को मिली. जहां एक तालाब पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने गए मत्स्य विकास अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई. जिसके बाद अधिकारी अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर दस्तक दे रहा है. तो वहीं इस प्रकरण से अधिकारी भी बचते नजर आ रहे है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया था. लेकिन योगी सरकार में कब्जेदार एंटी भू माफिया टास्क फोर्स को ठेंगा दिखा रहे है. इन कब्जेदारों के आगे जनता तो दूर योगी के सरकारी नुमाइंदे भी कितने सुरक्षित है.
धमकी के बाद मत्स्य अधिकारी कुंवर सेन गंगवार दहशत में है. वे अपने विभाग के उच्चाधिकारियों से भी फोन पर लगातार संपर्क में हैं. जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में जिले की कमान संभाल रहे एसडीएम अशोक कुमार को घटनाक्रम के संबंध में लिखित शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई. इस संदर्भ में एसडीएम अशोक कुमार ने भी दबंग के आगे अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया. कहा कि इस संदर्भ में कुछ नहीं बोलेंगे.