ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच के बीच दो समुदायों में बवाल, मस्जिद पर चढ़कर की पत्थरबाजी

यूपी के कासगंज जिले में क्रिकेट मैच के दौरान दो समदायों के बीच झगड़ा है गया. कुछ ही देर में मामले ने तूल पकड़ लिया. आरोप के अनुसार समुदाय विशेष के लोगों ने मस्जिद पर चढ़कर लोगों पर पत्थरबाजी कर दी, जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है.

क्रिकेट मैच के बीच दो समुदायों में बवाल,
क्रिकेट मैच के बीच दो समुदायों में बवाल,
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:39 PM IST

कासगंज : जिले के सहावर थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच के बीच हुए झगड़े ने आज बड़ा रूप ले लिया, जिसके चलते दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. एक समुदाय के लोगों ने मस्जिद पर चढ़कर पत्थरबाजी कर दी. वहीं एक पीड़ित युवती का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोग उसे मस्जिद में खींचकर ले जाने का प्रयास किए. विरोध करने पर उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्रिकेट मैच के दौरान हुआ बवाल

दो समुदायों के बीच बवाल

दरअसल, यह मामला सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बोन्दर का है. यहां की रहने वाली शिकायतकर्ता अलका पुत्री पप्पू ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर में बताया है कि गांव के स्कूल में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. तभी वहां पर रिहान पुत्र अच्छन, साजिब पुत्र लल्लन पहलवान, उस्मान पुत्र इशाक खां, फिरोज पुत्र फैयाज खां और विवेक चौहान पुत्र विनोद चौहान के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर भगा दिया.

शिकायतकर्ता अलका ने बताया कि उसके बाद दोपहर 1:00 बजे जब वो अपने घर पर बैठी थी. तभी बबलू व गुड्डू खां पुत्र जान मोहम्मद ने कुछ मुस्लिम लड़कों को उसके घर में घुसा दिया और उसके साथ मारपीट की. साथ ही जबरदस्ती खींचकर मस्जिद में ले जाने लगे. जब वो नहीं गई तो बबलू और गुड्डू खां ने उसके सिर पर लोहे की रॉड मार दी, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गयी है. लड़की का कहना था कि उसकी चीख सुनकर गांव के ही ऋषि सोलंकी पुत्र रामवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह पुत्र जुगेंद्र सिंह, रुचिन पुत्र अनिल कुमार, गौरव पुत्र रवेंद्र सिंह, अनिल पुत्र जुगेंद्र सिंह को आता देख सभी आरोपी मस्जिद में घुस गए और मस्जिद की छत से ईट पत्थर फेंकने लगे. पीड़िता ने बताया कि आरोपी असलहों से लैस थे. बचाने आए लोगों पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें लोग किसी तरह बाल-बाल बच गए.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया क्रिकेट के पीछे बच्चों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एक समुदाय के लोगों ने मस्जिद पर चढ़कर पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी में एक युवती अलका को सिर में चोट आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराते हुए एक मुख्य आरोपी गुड्डू खां पुत्र जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

कासगंज : जिले के सहावर थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच के बीच हुए झगड़े ने आज बड़ा रूप ले लिया, जिसके चलते दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. एक समुदाय के लोगों ने मस्जिद पर चढ़कर पत्थरबाजी कर दी. वहीं एक पीड़ित युवती का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोग उसे मस्जिद में खींचकर ले जाने का प्रयास किए. विरोध करने पर उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्रिकेट मैच के दौरान हुआ बवाल

दो समुदायों के बीच बवाल

दरअसल, यह मामला सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम बोन्दर का है. यहां की रहने वाली शिकायतकर्ता अलका पुत्री पप्पू ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर में बताया है कि गांव के स्कूल में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. तभी वहां पर रिहान पुत्र अच्छन, साजिब पुत्र लल्लन पहलवान, उस्मान पुत्र इशाक खां, फिरोज पुत्र फैयाज खां और विवेक चौहान पुत्र विनोद चौहान के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर भगा दिया.

शिकायतकर्ता अलका ने बताया कि उसके बाद दोपहर 1:00 बजे जब वो अपने घर पर बैठी थी. तभी बबलू व गुड्डू खां पुत्र जान मोहम्मद ने कुछ मुस्लिम लड़कों को उसके घर में घुसा दिया और उसके साथ मारपीट की. साथ ही जबरदस्ती खींचकर मस्जिद में ले जाने लगे. जब वो नहीं गई तो बबलू और गुड्डू खां ने उसके सिर पर लोहे की रॉड मार दी, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गयी है. लड़की का कहना था कि उसकी चीख सुनकर गांव के ही ऋषि सोलंकी पुत्र रामवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह पुत्र जुगेंद्र सिंह, रुचिन पुत्र अनिल कुमार, गौरव पुत्र रवेंद्र सिंह, अनिल पुत्र जुगेंद्र सिंह को आता देख सभी आरोपी मस्जिद में घुस गए और मस्जिद की छत से ईट पत्थर फेंकने लगे. पीड़िता ने बताया कि आरोपी असलहों से लैस थे. बचाने आए लोगों पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें लोग किसी तरह बाल-बाल बच गए.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया क्रिकेट के पीछे बच्चों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें एक समुदाय के लोगों ने मस्जिद पर चढ़कर पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी में एक युवती अलका को सिर में चोट आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराते हुए एक मुख्य आरोपी गुड्डू खां पुत्र जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.