मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर सीट पर उपचुनाव का मतदान 20 नवंबर को है. यूपी की नौ सीट पर हो रहे उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित मीरापुर है. आज प्रचार के अंतिम दिन यहां पर 4 बड़े दलों के 4 दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए जन समर्थन मांगने के लिए आ रहे हैं.
इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सांसद अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह, एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी और आसपा सांसद चंद्रशेखर शामिल हैं. ये अलग-अलग जगह पर अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं करेंगे.
रालोद अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह मनफोड़ा गांव से रोड शो की शुरुआत करेंगे. उनका काफिला नूनीखेड़ा, कुतुबपुर, मीरापुर, कासमपुर खोला, गंगदासपुर, बेहड़ा सादात, मोरना और भोपा होते हुए करीब 12 गांवों से गुजरते हुए मीरापुर पहुंचेगा.
इसी बीच पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर ककरौली में उतरेगा. वहां से वह पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद रोड शो में हिस्सा लेंगे जो करीब 10 से भी अधिक गांवों से होकर गुजरेगा और उनमें कहीं-कहीं जनसभाओं का आयोजन भी किया हुआ है.
आजाद समाज पार्टी पार्टी अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर भी आज मीरापुर में रोड शो करेंगे. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा ककरौली में आयोजित की गई है. सभी स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए तैयार हैं.
उपचुनाव में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री होते ही सभी दल चौकन्ने हो गए हैं. अब ऐसे में और ज्यादा प्रयास करने में लगे हुए हैं. चंद्रशेखर आजाद की भी दो जनभाएं और रोड शो है. अब देखना होगा कि इस मुकाबले में मीरापुर सीट किसके खाते में जाती है. रालोद और सपा के बीच मीरापुर उपचुनाव में कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कटेहरी उपचुनाव; सिर्फ एक बार राम लहर में जीती भाजपा, क्या 33 साल बाद पिछड़ा कार्ड लगाएगा नैय्या पार
ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव: यूपी के इन नौ जिलों में 20 नवंबर को रहेगी छुट्टी, ये है वजह
ये भी पढ़ेंः मीरापुर उपचुनाव; 2 साल में बदल गए दोस्त-दुश्मन, क्या सियासी प्रतिष्ठा बचा पाएंगे भाजपा-रालोद?
ये भी पढ़ेंः रोते हुए सीसामऊ से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने किया नामांकन, फूलपुर से मुज्तबा ने पेश की उम्मीदवारी