ETV Bharat / state

ससुर ने चहेते प्रत्याशी को वोट देने का दामाद पर बनाया दबाव, न मानने पर कर दी पिटाई

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:58 AM IST

कासगंज में एक प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाने के चलते ससुर ने अपने दामाद जमकर पिटाई कर दी और ईंट से दामाद का सर फोड़ दिया. फिलहाल पीड़ित के पिता ने आधा 6 के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

etv bharat
etv bharat

कासगंज: जिले में एक प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाने के चलते ससुर ने दामाद को अपने घर बुलाकर लात घूसों से जमकर पीटा और ईंट से दामाद का सर फोड़ दिया. फिलहाल पीड़ित के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

दरअसल, पूरा मामला कासगंज जनपद की सहावर कोतवाली क्षेत्र की चौकी मोहनपुर के ग्राम बसईपुर का है. जहां ससुर ने अपने चहेते प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाते हुए अपने दामाद को पहले घर बुलाया. फिर साथियों सहित लात घूसों से जमकर पीटते हुए उसका सर फोड़ दिया.

पिता ने दी तहरीर
पीड़ित नाहिद के पिता शाहिद खान ने सहावर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पुत्र नाहिद को उसके ससुर सानू अपने घर बुलाकर ले गए. नफीस खान को वोट देने का दबाव बनाया जब मेरे पुत्र ने मना कर दिया तो सोनू, नासिर आलम, उवैस, नन्नू खां उर्फ नवाब, नफीस आदि ने मेरे लड़के को लात घूसों से जमकर पीटा और मेरे लड़के का सर फोड़ दिया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को आपसी झगड़ा बताकर टालमटोल कर रही है. लेकिन तहरीर में पीड़ित के पिता ने साफ लिखा है कि उसके बेटे पर वोट देने का दबाव बनाया गया और पीटा गया.

इसे भी पढ़ें-कासगंज की इस सीट पर सपा ने नहीं उतारा जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी, जानें वजह

कासगंज: जिले में एक प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाने के चलते ससुर ने दामाद को अपने घर बुलाकर लात घूसों से जमकर पीटा और ईंट से दामाद का सर फोड़ दिया. फिलहाल पीड़ित के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

दरअसल, पूरा मामला कासगंज जनपद की सहावर कोतवाली क्षेत्र की चौकी मोहनपुर के ग्राम बसईपुर का है. जहां ससुर ने अपने चहेते प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाते हुए अपने दामाद को पहले घर बुलाया. फिर साथियों सहित लात घूसों से जमकर पीटते हुए उसका सर फोड़ दिया.

पिता ने दी तहरीर
पीड़ित नाहिद के पिता शाहिद खान ने सहावर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पुत्र नाहिद को उसके ससुर सानू अपने घर बुलाकर ले गए. नफीस खान को वोट देने का दबाव बनाया जब मेरे पुत्र ने मना कर दिया तो सोनू, नासिर आलम, उवैस, नन्नू खां उर्फ नवाब, नफीस आदि ने मेरे लड़के को लात घूसों से जमकर पीटा और मेरे लड़के का सर फोड़ दिया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को आपसी झगड़ा बताकर टालमटोल कर रही है. लेकिन तहरीर में पीड़ित के पिता ने साफ लिखा है कि उसके बेटे पर वोट देने का दबाव बनाया गया और पीटा गया.

इसे भी पढ़ें-कासगंज की इस सीट पर सपा ने नहीं उतारा जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.