कासगंजः देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन ने विशाल प्रदर्शनी, किसान मेला और किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया. इस मेले में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और सदर विधायक देवेन्द्र राजपूत ने फसलों में अधिक पैदावार करने वाले किसानों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
किसानों को किया गया सम्मानित
- जनपद के ब्लॉक प्रांगण में किसान मेले, किसान प्रदर्शनी और किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया.
- मुख्य अथिति के रूप में बीजेपी विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, विशिष्ट अथिति जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और सीडीओ ने हिस्सा लिया.
- जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
- फसलों की अच्छी उपज करने वाले किसानों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर भारत सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर किसानों को पुरस्कृत करने और चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया है. साथ ही किसानों को फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जागरूक किया गया.
-चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी