ETV Bharat / state

कासगंज: दहेजलोभी परिवार नहीं लाए बारात, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक दहेजलोभी परिवार दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा. वहीं बारात न पहुंचने से दुल्हन का परिवार सदमे में है. पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

दहेजलोभी परिवार नही लाया बारात.
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 6:23 PM IST

कासगंज: जनपद में दहेज के लोभियों का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. जहां दहेज की रकम नकद में न मिलने पर दूल्हा और उसका पिता दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचे. वहीं इसके बाद से दुल्हन सहित पूरा परिवार सदमे में है. दुल्हन के पिता ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

दहेजलोभी परिवार नहीं लेकर आए बारात.

दहेजलोभी परिवार नहीं लेकर पहुंचा बारात

  • मामला कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली के बाज नगर का है.
  • दुल्हन के पिता ने बड़े अरमानों से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था.
  • बारातियों के स्वागत के लिए खूब तैयारियां भी की गई थीं.
  • दुल्हन के पिता और सभी रिश्तेदार बारात की प्रतीक्षा कर रहे थे.
  • दुल्हे के परिवार ने दुल्हन पक्ष से दहेज में नकद पैसों की मांग की और मांग पूरी न करने पर बारात न लाने की धमकी दी.
  • बारात लाने का जब समय हुआ तो दूल्हे के परिवार ने बारात लाने से मना कर दिया.
  • दुल्हन पक्ष रूपयों की मांग नहीं पूरी कर पाया, जिसके बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने बारात लाने से मना कर दिया.
  • घटना से दुल्हन सहित दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में है.
  • दुल्हन के पिता ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

कासगंज: जनपद में दहेज के लोभियों का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. जहां दहेज की रकम नकद में न मिलने पर दूल्हा और उसका पिता दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचे. वहीं इसके बाद से दुल्हन सहित पूरा परिवार सदमे में है. दुल्हन के पिता ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

दहेजलोभी परिवार नहीं लेकर आए बारात.

दहेजलोभी परिवार नहीं लेकर पहुंचा बारात

  • मामला कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली के बाज नगर का है.
  • दुल्हन के पिता ने बड़े अरमानों से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था.
  • बारातियों के स्वागत के लिए खूब तैयारियां भी की गई थीं.
  • दुल्हन के पिता और सभी रिश्तेदार बारात की प्रतीक्षा कर रहे थे.
  • दुल्हे के परिवार ने दुल्हन पक्ष से दहेज में नकद पैसों की मांग की और मांग पूरी न करने पर बारात न लाने की धमकी दी.
  • बारात लाने का जब समय हुआ तो दूल्हे के परिवार ने बारात लाने से मना कर दिया.
  • दुल्हन पक्ष रूपयों की मांग नहीं पूरी कर पाया, जिसके बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने बारात लाने से मना कर दिया.
  • घटना से दुल्हन सहित दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में है.
  • दुल्हन के पिता ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
Intro:जनपद कासगंज में दहेज के लोभियों का शर्मनाक चेहरा सामने आया है जहां दहेज की रकम नकद में ना मिलने पर दूल्हा और उसका पिता दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा। उधर दुल्हन सहित दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में है। दुल्हन के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।


Body:वीओ-1- मामला कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली के बाज नगर का है जहां के निवासी गया प्रसाद की पुत्री की बीती रात बारात आनी थी। सभी लोग बारात की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे।
दुल्हन के पिता ने बड़े अरमानों से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था बारातियों के स्वागत के लिए खूब तैयारियां भी की थी सुंदर सुंदर पंडाल सजाए थे और बारातियों के भोजन के लिए सामर्थ के अनुसार खूब व्यवस्था की थी दुल्हन के पिता और दुल्हन सभी रिश्तेदार बारात की प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन किसे पता था कि जिस बारात की प्रतीक्षा कर रहे हैं बस सुबह की पौ फटने तक भी नहीं आएगी।


वीओ-2-बारात तो नहीं आई लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हे के पिता का फोन जरूर आया जिसमें दहेज का पूरा पैसा नगद देने की बात कही और ना देने पर बारात न लाने की धमकी दी। दुल्हन के पिता गया प्रसाद के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह नकद रोकड़ा दे सके। उसने तो तय रकम में से कुछ पैसा नगद दे दिया था और जो बचा था उस पैसे से दहेज में देने के लिए सामान खरीद के लिए आया था जब नकद रोकड़ा देने के लिए दुल्हन के पिता ने असमर्थता जाहिर की तो दूल्हे के पिता ने बारात न लाने की बात कही दुल्हन का पिता दूल्हे के पिता के आगे फोन पर गिर गया लेकिन दहेज लोभी दूल्हे के पत्थर दिल पिता का दिल नहीं पसीजा ।और आखिर में दूल्हा और उसका पिता दुल्हन के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा। जिससे खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया दुल्हन की तबीयत खराब हो गई जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।इस पूरी घटना से दुल्हन सहित दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में है दुल्हन के पिता ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

बाईट-1-गया प्रसाद -दुल्हन का पिता
बाईट-2-सुनीता-दुल्हन की माँ
पीटीसी- प्रशांत शर्मा


Conclusion:आखिर कब तक दहेज के दानवों की भेंट चढ़ती रहेंगी बेटियां। कब ऐसे दहेज लोभियों ऊपर लगाम लगाई जा सकेगी। आखिर कब समाज इन दहेज मांगने वाले भेड़ियों का बहिष्कार करेगा। आज यह सबसे बड़ा सवाल बनकर हमारे सामने खड़ा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.