ETV Bharat / state

यूपी में रफ्तार का कहर; हमीरपुर-बहराइच में मासूम समेत चार की मौत, हाथरस में कई बच्चे घायल

HAMIRPUR NEWS : बॉडी काटकर फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा
हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 16 hours ago

Updated : 14 hours ago

हमीरपुर/हाथरस/बहराइच : जिले के कबरई-कानपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. मंगलवार को तेज रफ्तार ट्राॅली ने टैंकर पर जोरदार टक्कर मार दी. भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है. वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मवइया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. मंगलवार को कानपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राॅली ने महोबा से आ रहे टैंकर को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में महोबा के रहने वाले टैंकर ड्राइवर बफाती (36) व लखनऊ के ट्राली ड्राइवर गोविन्द (32) की मौके पर मौत हो गई. वहीं गम्भीर घायल मनोज व वीरेंद्र को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जिसमें मनोज की हालत गम्भीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों व फायर सर्विस के प्रभारी सहित एनएचआई कर्मियों ने टैंकर की बॉडी काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया.

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता सहित सीओ व कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से मलबे को इधर-उधर करवाकर यातायात बहाल कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस हमीरपुर भेजा दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के साथ अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसे पुलिस ने धीरे-धीरे बहाल कराया.

हाथरस में स्कूल वैन पलटी कई बच्चे घायल : जिले में सहपऊ-महरारा रोड पर मंगलवार को एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे. स्कूल वैन से घायल बच्चों को निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिवार व गांव के लोग मौके पर और अस्पताल पहुंचे. इस वैन में 20 बच्चे सवार थे. सहपऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार शर्मा ने बताया कि किसी जानवर के वैन के आगे आने पर वह पलटी थी. कुछ बच्चों को मामूली खरोंचें आईं हैं.

बहराइच में मासूम समेत दो की मौत, तीन घायल : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क हादसे हो गए, जिसमें पांच वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों के मुताबिक, फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित अजीजपुर ग्राम पंचायत निवासी भगत का पुत्र कार्तिकेय (5) अपने घर के सामने खेल रहा था. मंगलवार तीन बजे गजाधरपुर चौराहे से फखरपुर की ओर बैक हो रही एक पिकअप ने मासूम को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई. प्रभारी थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

परिजनों के मुताबिक, नानपारा कोतवाली निवासी चौकीदार (65) सोमवार दोपहर में एक व्यक्ति के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. वहां से सोमवार रात लगभग आठ बजे साइकिल से गांव आ रहे थे, जैसे ही वह निबिया गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जिसके चलते वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से नानपारा सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.


परिजनों के मुताबिक, रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी पिंटू अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए बाइक से कैसरगंज जा रहा था. भानपुर गांव के पास चार पहिया वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए. रमवापुर के एंबुलेंस चालक और ईएमटी ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.



वहीं दूसरी ओर परिजनों के मुताबिक, विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमराई कोठार गांव निवासी कुशमा देवी (70) मंगलवार सुबह घर के सामने अलाव ताप रही थीं. इस दौरान वृद्ध महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में सामूहिक विवाह प्रोग्राम, 6 घंटे बाद सड़क हादसे में दूल्हे मौत

यह भी पढ़ें : कौशांबी में सड़क हादसा; कोहरे के चलते नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत और तीन घायल

हमीरपुर/हाथरस/बहराइच : जिले के कबरई-कानपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. मंगलवार को तेज रफ्तार ट्राॅली ने टैंकर पर जोरदार टक्कर मार दी. भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है. वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मवइया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. मंगलवार को कानपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्राॅली ने महोबा से आ रहे टैंकर को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में महोबा के रहने वाले टैंकर ड्राइवर बफाती (36) व लखनऊ के ट्राली ड्राइवर गोविन्द (32) की मौके पर मौत हो गई. वहीं गम्भीर घायल मनोज व वीरेंद्र को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जिसमें मनोज की हालत गम्भीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों व फायर सर्विस के प्रभारी सहित एनएचआई कर्मियों ने टैंकर की बॉडी काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया.

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता सहित सीओ व कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से मलबे को इधर-उधर करवाकर यातायात बहाल कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस हमीरपुर भेजा दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के साथ अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसे पुलिस ने धीरे-धीरे बहाल कराया.

हाथरस में स्कूल वैन पलटी कई बच्चे घायल : जिले में सहपऊ-महरारा रोड पर मंगलवार को एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे. स्कूल वैन से घायल बच्चों को निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिवार व गांव के लोग मौके पर और अस्पताल पहुंचे. इस वैन में 20 बच्चे सवार थे. सहपऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार शर्मा ने बताया कि किसी जानवर के वैन के आगे आने पर वह पलटी थी. कुछ बच्चों को मामूली खरोंचें आईं हैं.

बहराइच में मासूम समेत दो की मौत, तीन घायल : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क हादसे हो गए, जिसमें पांच वर्षीय बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों के मुताबिक, फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित अजीजपुर ग्राम पंचायत निवासी भगत का पुत्र कार्तिकेय (5) अपने घर के सामने खेल रहा था. मंगलवार तीन बजे गजाधरपुर चौराहे से फखरपुर की ओर बैक हो रही एक पिकअप ने मासूम को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई. प्रभारी थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

परिजनों के मुताबिक, नानपारा कोतवाली निवासी चौकीदार (65) सोमवार दोपहर में एक व्यक्ति के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. वहां से सोमवार रात लगभग आठ बजे साइकिल से गांव आ रहे थे, जैसे ही वह निबिया गांव के पास पहुंचे, तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जिसके चलते वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से नानपारा सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.


परिजनों के मुताबिक, रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी पिंटू अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए बाइक से कैसरगंज जा रहा था. भानपुर गांव के पास चार पहिया वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए. रमवापुर के एंबुलेंस चालक और ईएमटी ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.



वहीं दूसरी ओर परिजनों के मुताबिक, विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमराई कोठार गांव निवासी कुशमा देवी (70) मंगलवार सुबह घर के सामने अलाव ताप रही थीं. इस दौरान वृद्ध महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर में सामूहिक विवाह प्रोग्राम, 6 घंटे बाद सड़क हादसे में दूल्हे मौत

यह भी पढ़ें : कौशांबी में सड़क हादसा; कोहरे के चलते नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत और तीन घायल

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.