कासगंज: जनपद में शुक्रवार को लेखपाल संघ उपशाखा तहसील पटियाली का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें सभी सदस्यों और अध्यक्ष को निर्विरोध रूप से चुना गया. लेखपाल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अधिकारियों के द्वारा लेखपालों पर दबाव बनाकर गैर वाजिब कार्य कराने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: महिला ने दो बेटियों संग तालाब में कूदकर दी जान, पति ने बताई ये वजह
जानें लेखपाल संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने क्या कहा
नवनिर्वाचित लेखपाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने तहसील के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील का माहौल ठीक नहीं चल रहा है. कुछ अधिकारी लेखपालों पर दबाव बनाकर कार्य कराते हैं. जो कार्य हमारा नहीं है, उसके बाद दण्डित भी हमें ही करते हैं, लेकिन अब यह सब चलने वाला नहीं है. अभी मुझे अध्यक्ष चुना गया है. अतः इन सब समस्याओं के लिए मेरे द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे.