कासगंज: जिले के दो विकासखंड पटियाली और अमांपुर के ग्राम पंचायत और सचिवों को नोटिस जारी किया गया है. इन सभी ग्राम पंचायतों की लगातार शिकायत मिल रही थी. दरअसल विकास कार्य मानक के हिसाब से नहीं हुए हैं. इसके बावजूद इन विकास कार्यों का भुगतान ऑनलाइन न होकर चेक के माध्यम से किया गया था. नोटिस की कार्रवाई जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के आदेश पर डीपीआरओ शहनाज अंसारी के द्वारा की गई है.
इस संबंध में डीपीआरओ कासगंज शहनाज अंसारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन भुगतान कराने के शासन से निर्देश प्राप्त है. अगस्त महीने से ऑनलाइन भुगतान करा रहे हैं. कुछ ब्लॉक में निर्देश दिए जाने के बाद भी भुगतान ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में सचिव और प्रधानों को लिखित और मौखिक निर्देश पहले भी दिए जा चुके हैं. शासन की नीतियों का समय से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- 'तो क्या शिवसेना मुस्लिम लीग से समर्थन लेगी ?'
पटियाली और अमापुर ब्लॉक के कुछ गांव में अभी तक ऑनलाइन भुगतान नहीं हो रहा था. इस संबंध में सचिवों और एडीओ पंचायतों को नोटिस देकर शासन के निर्देशों का पालन कराने को कहा गया है. जिन ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो रहा है, उनके बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है.