कासगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस अभियान को आगे नहीं बढ़ाने पर डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने जनपद की 383 ग्राम पंचायतों के सचिवों और प्रधानों को डोंगल इनिशिएट नहीं कराने के चलते नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है.
साथ ही गंजडुंडवारा और पटियाली ब्लॉक की पंचायतों की डे बुक और मंथ बुक की फीडिंग पूरी नहीं करने पर ग्राम पंचायत सचिव और सम्बंधित एडीओ पंचायत का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है. डीपीआरओ कासगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों में नकद और चेक से भुगतान पर रोक लगा दी गई है. उनको डीएसटी (डोंगल) के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कासगंज: इस अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, आखिर कैसे होगा मरीजों का इलाज
ग्राम पंचायतों के खाते पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. केवल नकद और चेक से भुगतान पर रोक है. सभी ग्राम पंचायत अपना डीएसटी (डोंगल) इनीशिएट कराकर समय से अपना भुगतान कर सकते हैं. जिले की सभी ग्राम पंचायतों को जुलाई में नोटिस दिया गया था कि अपना भुगतान चेक से और नकद न करें. जिले की 42 ग्राम पंचायतें, जिनका डोंगल इनीशिएट हो चुका है, उनकी भुगतान प्रक्रिया चालू है.
-शहनाज अंसारी, डीपीआरओ कासगंज