ETV Bharat / state

कासगंज: टंकी की चारदीवारी का दरवाजा गिरने से एक बच्चे की मौत, एक घायल - कासगंज ताजा खबर

यूपी के कासगंज में पानी की टंकी की चारदीवारी पर लगा गेट दीवार सहित भरभरा कर गिर पड़ा. जिसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. वही दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं.

टंकी की चारदीवारी का दरवाजा गिरने से एक बच्चे की मौत
टंकी की चारदीवारी का दरवाजा गिरने से एक बच्चे की मौत
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 11:10 PM IST

कासगंज: जिले के गंजडुंडवारा इलाके में पानी की टंकी की चारदीवारी पर लगा गेट दीवार सहित भरभरा कर गिर पड़ा. जिसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई, तो वही दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को हालत गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं.

मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा के मोहल्ला नई बस्ती का है. जहां पानी की टंकी के चारदीवारी पर बने गेट पर कुछ बच्चे झूल रहे थे. उसी समय गेट उखड़ कर बच्चों के ऊपर गिर गया. जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हृदय विदारक इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है.

आपको बता दें कि जनपद के गंजडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती स्थित ग्राम सुजावलपुर में पानी की टंकी है. जिसकी बाउंड्रीवाल पर लोहे का गेट लगा हुआ है. नई बस्ती निवासी रफीक व शकील के 12 वर्षीय पुत्र मुद्दसर व शाकिब खेलते-खेलते पानी की टंकी के परिसर में पहुंच गए. दोनों खेल खेल में बाउंड्रीवाल के गेट को पकड़ कर झूलने लगे. इतने में बाउंड्रीवाल का मुख्य गेट उखड़ कर बालकों के ऊपर गिर गया. जिससे दोनों बालक गेट के मलबे में दब गए. गेट के गिरने की आवाज से आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंच गए. जब तक बालकों को निकाला गया. गंभीर चोट लगने से मुद्दसर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं शाकिब को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां भेजा गया.

परिजनों को दुर्घटना की खबर लगी तो रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गवेन्द्रपाल पाल गौतम ने बताया कि मृतक बालक के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से जो भी आर्थिक सहायता होगी वह दिलाई जाएगी.

कासगंज: जिले के गंजडुंडवारा इलाके में पानी की टंकी की चारदीवारी पर लगा गेट दीवार सहित भरभरा कर गिर पड़ा. जिसकी चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई, तो वही दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को हालत गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं.

मामला कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा के मोहल्ला नई बस्ती का है. जहां पानी की टंकी के चारदीवारी पर बने गेट पर कुछ बच्चे झूल रहे थे. उसी समय गेट उखड़ कर बच्चों के ऊपर गिर गया. जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हृदय विदारक इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है.

आपको बता दें कि जनपद के गंजडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती स्थित ग्राम सुजावलपुर में पानी की टंकी है. जिसकी बाउंड्रीवाल पर लोहे का गेट लगा हुआ है. नई बस्ती निवासी रफीक व शकील के 12 वर्षीय पुत्र मुद्दसर व शाकिब खेलते-खेलते पानी की टंकी के परिसर में पहुंच गए. दोनों खेल खेल में बाउंड्रीवाल के गेट को पकड़ कर झूलने लगे. इतने में बाउंड्रीवाल का मुख्य गेट उखड़ कर बालकों के ऊपर गिर गया. जिससे दोनों बालक गेट के मलबे में दब गए. गेट के गिरने की आवाज से आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंच गए. जब तक बालकों को निकाला गया. गंभीर चोट लगने से मुद्दसर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं शाकिब को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां भेजा गया.

परिजनों को दुर्घटना की खबर लगी तो रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गवेन्द्रपाल पाल गौतम ने बताया कि मृतक बालक के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से जो भी आर्थिक सहायता होगी वह दिलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.