कासगंज: कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में लोगों के मन में डर है. इसके चलते विदेशों से लौट रहे लोगों की चिकित्सीय जांच की जा रही है. इसी क्रम में थाईलैंड से लौटे व्यापारी के घर पहुंचकर चिकित्सकों की टीम ने उसका परीक्षण किया.
पटियाली तहसील थाना क्षेत्र के ग्राम कादरगंज पुख्ता के रहने वाले बीज व्यापारी मुन्नालाल अपने बिजनेस टूर पर 30 जनवरी को थाईलैंड के पटाया शहर गए थे. 4 फरवरी को मुकेश की भारत वापसी हुई. 5 फरवरी को वह लखनऊ पहुंचे. यहां उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया. परिक्षण में उनको एकदम स्वस्थ पाया गया. इसके बाद मुकेश कासगंज के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़ें: ध्यान दीजिए सरकार...शौचालय में रह रहा परिवार
मुकेश के कासगंज पहुंचने की खबर पर जिले के चिकित्सकों की टीम ने घर पहुंचकर उनका परीक्षण किया. साथ ही टीम के डॉक्टर एवं जिला मलेरिया अधिकारी राजकुमार सारस्वत ने केसहिस्ट्री नोट की. उन्होंने बताया कि अभी एक महीने तक व्यापारी को ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा.