कासगंज: जिले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का लापरवाह अधिकारियों पर चाबुक चला है. जिलाधिकारी ने मंगलवार देर रात उद्दंडता और विकास कार्यों को कराने में लापरवाही बरतने और अधिकारियों के फोन न उठाने तथा आरटीआई के तहत शिकायतों का निस्तारण न करने पर एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया है.
दरअसल, मंगलवार देर रात कासगंज जिलाधिकारी कार्यालय से जारी एक पत्र के अनुसार कासगंज जिले के खंड विकास कार्यालय अमांपुर की ग्राम पंचायत सेमरा मोर्चा, नौगांव एवं नर्रई पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार ब्लॉक दिवस में अनुपस्थित रहे और साप्ताहिक बैठकों में भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे. शासकीय कार्यों में कोई रुचि नहीं ली एवं लक्ष्य के अनुसार समय से विकास कार्यों में कोई प्रगति नहीं दिखाई दी. आरटीआई आवेदनों का समय से निस्तारण नहीं किया. इन सभी शिकायतों के मद्देनजर उन्हें बार-बार अधिकारियों के द्वारा अवगत भी कराया जाता रहा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया.
वहीं, जिलाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में कड़ी भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा गया कि ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार ने उद्दंडता और अनुशासनहीनता का परिचय देते हुए अधिकारियों के किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया. जिसकी वजह से रोहित कुमार के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है.
ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार जो ग्राम पंचायत सेमरा मोर्चा, नौगांव, एवं नर्रई पर तैनात है पर आरोपों की जांच में पाया गया कि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में टाइल्स लगाने का कार्य समय से पूरा नहीं कराया गया और न ही शौचालयों के निर्माण के लक्ष्य को पूरा किया गया.
साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण के सम्बंध में सूचना समय से ना देने और ग्राम प्रधान सेमरा मोर्चा नौगांव ग्राम प्रधान द्वारा की गई शिकायतों की जांच कर समाधान करने क्षेत्र में न जाया गया और ना ही कराए गए विकास कार्यो का भुगतान किया गया. आरटीआई व संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं किया गया.अधिकारियों द्वारा फोन पर संपर्क करने पर रोहित कुमार के द्वारा मोबाइल फोन कॉल रिसीव नहीं की गई.
उनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना की जाती रही. जिसके चलते कासगंज जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी संजय कुमार को लापरवाह ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये. निर्देश में यह भी कहा गया कि निलंबन की अवधि में ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार खंड विकास अधिकारी पटियाली के कार्यालय से संबंध रहेंगे.
यह भी पढ़ें:kanpur news: 5.30 लाख रुपए लूटने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, गिरफ्तार