कासगंज: जिले में हो रहे पानी के दोहन को लेकर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है. डीएम का कहना है कि अगर कोई भी पानी का दोहन करते पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर में जल शक्ति अभियान को लेकर आयोजित की गई बैठक
डीएम ने पानी के दोहन पर जताई चिंता
- कासगंज जिले में गाड़ी धुलाई सेंटर से लेकर मिठाई की दुकानों पर हर जगह पानी का दोहन हो रहा है.
- जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही है.
- जिलाधिकारी का कहना है कि हम पानी को बचा तो सकते हैं, लेकिन बना नहीं सकते.
- जनपद में जितने भी गाड़ी सफाई के गैराज या मिठाई की दुकानों के अलावा कई लोग पानी का अधिकतम और गलत इस्तेमाल करते हैं.
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण का आदेश है कि कोई भी पानी का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं करेगा. इसी को लेकर सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर इनसे जुर्माना वसूला जाएगा. अगर कोई नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा. जल संरक्षण के लिए कार्रवाई करना बहुत जरूरी है.
-चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी कासगंज