कासगंज: जिले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का शुक्रवार को आगमन होना है, जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन लगा हुआ है. आगमन के दौरान प्रशासन किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. इसी के चलते डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने राज्यपाल के आगमन की पूर्व संध्या पर सभी अधिकारियों और राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के साथ एक ब्रीफिंग की.
- डीएम और एसपी ने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को राज्यपाल की सुरक्षा-व्यवस्था में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी.
- सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहेंगे.
- कोई भी ड्यूटी चेकिंग के दौरान नदारद मिलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाएगी.
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोरो शूकर क्षेत्र के चंदनपुर घटियारी गांव में आएंगी.
राज्यपाल भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर लगाए जाने वाले एक लाख एक हजार पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी, क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और आसपास के कई जनपदों के विधायक भी उपस्थित रहेंगे. राज्यपाल की सुरक्षा-व्यवस्था में अलीगढ़ मंडल के सभी जनपदों की पुलिस और पीएसी तैनात की गई है.
-चन्द्र प्रकाश सिंह, डीएम