ETV Bharat / state

गांव हो तो कासगंज के धुबियाई गांव जैसा, जहां बच्चे WiFi से पढ़ेंगे, हर गली में CCTV

अमूमन गांव का ख्याल आते ही खाली स्कूल, लटकते बिजली के तार और कच्चे रास्ते का ख्याल आता है. मगर ऐसा नहीं है. उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में धुबियाई (Dhubiyai village of Kasganj) एक ऐसा गांव है, जहां स्कूल शानदार है. गांव में वाई-फाई की सुविधा (Wifi in Dhuniyai village) , सीसीटीवी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम है. जानिए धुबियाई की खासियत ...

Etv Bharat Dhubiyai village of Kasganj
Etv Bharat Dhubiyai village of Kasganj
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:43 PM IST

कासगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करती यूपी के कासगंज की ग्राम पंचायत धुबियाई की इन दिनों ज़िले भर में चर्चा है. यह ज़िले की पहली ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां सबसे पहले फ्री वाई फ़ाई (Wifi in Dhuniyai village) की सुविधा की शुरुआत हुई है. पूरा गांव सीसीटीवी कैमरों और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस है.

आधुनिक सुविधाएं से लैस धुबियाई गांव.
दरअसल कासगंज ज़िले के सिढ़पुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत धुबियाई (Dhubiyai village of Kasganj) वह आदर्श ग्राम पंचायत है, जिसे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत ज़िले में प्रथम स्थान मिल चुका है. ग्राम पंचायत धुबियाई सीसीटीवी कैमरों से लैस है. पंचायत कार्यालय पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगा हुआ है. पूरे गांव में खंभों पर स्पीकर लगे हुए हैं, जिसके जरिये पंचायत कार्यालय में बैठकर ग्राम प्रधान या सचिव पूरे गांव को कोई भी सूचना एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी को एक साथ दे सकते हैं.
Dhubiyai village of Kasganj
खंभों पर लगे स्पीकर से गांव के लोगों को आवश्यक सूचना दी जाती है.

प्राइवेट स्कूल से कम नहीं हैं सरकारी विद्यालय : धुबियाई पंचायत के विद्यालयों की खूबसूरती देखते ही बनती है. सभी विद्यालयों में फर्श पर टाइल्स लगे हैं और दीवारों पर शिक्षाप्रद पेंटिंग की गई है. बच्चों की क्लास में भी सुसज्जित हैं. क्लास में स्टूडेंट्स के लिए शानदार फर्नीचर हैं. इन क्लासेज में विभिन्न डिजिटल संसाधनों के माध्यम से अनुभवी शिक्षक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. बच्चों को हैंडवॉश के लिए प्रेरित करने के लिए मल्टीपल हैंडवॉश सिस्टम लगा हुआ है. विद्यालय परिसर में यूरिनल और बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बने हुए हैं. दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए रैम्प बने हुए हैं.

Dhubiyai village of Kasganj
स्कूल में बच्चों के हैंडवॉश के लिए व्यवस्था की गई है.
ग्राम प्रधान दुर्गेश कुमार बताते हैं कि गांव में फ्री वाई-फाई ((Wifi in Dhuniyai village) की व्यवस्था की जा रही है. इसका मकसद उन गरीब बच्चों की मदद करना है, जिनके पास फोन रीचार्ज कराने के लिए पैसे नहीं हैं. फ्री वाई-फाई से ऐसे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. साथ ही स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास चल सकेगी. पंचायत ने विद्यालयों को प्राथमिकता के तौर पर मॉडल स्कूलों की तरह विकसित किया है. गांव में सामुदायिक शौचालय भी बनवाये गए हैं. धुबियाई पंचायत की सभी गलियों में इंटरलाकिंग कराई गई है.
Dhubiyai village of Kasganj
धुबियाई गांव की हर गली में इंटरलॉकिंग की गई है, यहां बारिश होने पर भी गंदगी नहीं दिखती है.
खंड विकास अधिकारी सिढ़पुरा डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि आदर्श ग्राम पंचायत के मानकों को पूरा करने के लिए धुबियाई में सभी विकास कार्य कराए जा रहे हैं. यह पहली ग्राम पंचायत है, जहां सबसे पहले बेसिक और डिजिटल सुविधाओं (Digital Village Dhubyai in UP ) की शुरूआत हुई है. गांव में सीसीटीवी कैमरों और फ्री वाईफाई के अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है. कुल मिला कर धुबियाई ग्राम पंचायत सरकार की अपेक्षाओं पर खरी उतरती हुई नजर आ रही है और इस प्रकार की डिजिटल सुविधाओं वाली यह पहली ग्राम पंचायत बन गई है.

पढ़ें : पहले हसरत मोहानी के गांव जाने के लिए सड़क होती थी, अब तो गड्ढे ही बचे हैं

कासगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करती यूपी के कासगंज की ग्राम पंचायत धुबियाई की इन दिनों ज़िले भर में चर्चा है. यह ज़िले की पहली ऐसी ग्राम पंचायत है, जहां सबसे पहले फ्री वाई फ़ाई (Wifi in Dhuniyai village) की सुविधा की शुरुआत हुई है. पूरा गांव सीसीटीवी कैमरों और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस है.

आधुनिक सुविधाएं से लैस धुबियाई गांव.
दरअसल कासगंज ज़िले के सिढ़पुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत धुबियाई (Dhubiyai village of Kasganj) वह आदर्श ग्राम पंचायत है, जिसे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत ज़िले में प्रथम स्थान मिल चुका है. ग्राम पंचायत धुबियाई सीसीटीवी कैमरों से लैस है. पंचायत कार्यालय पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगा हुआ है. पूरे गांव में खंभों पर स्पीकर लगे हुए हैं, जिसके जरिये पंचायत कार्यालय में बैठकर ग्राम प्रधान या सचिव पूरे गांव को कोई भी सूचना एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी को एक साथ दे सकते हैं.
Dhubiyai village of Kasganj
खंभों पर लगे स्पीकर से गांव के लोगों को आवश्यक सूचना दी जाती है.

प्राइवेट स्कूल से कम नहीं हैं सरकारी विद्यालय : धुबियाई पंचायत के विद्यालयों की खूबसूरती देखते ही बनती है. सभी विद्यालयों में फर्श पर टाइल्स लगे हैं और दीवारों पर शिक्षाप्रद पेंटिंग की गई है. बच्चों की क्लास में भी सुसज्जित हैं. क्लास में स्टूडेंट्स के लिए शानदार फर्नीचर हैं. इन क्लासेज में विभिन्न डिजिटल संसाधनों के माध्यम से अनुभवी शिक्षक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. बच्चों को हैंडवॉश के लिए प्रेरित करने के लिए मल्टीपल हैंडवॉश सिस्टम लगा हुआ है. विद्यालय परिसर में यूरिनल और बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बने हुए हैं. दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए रैम्प बने हुए हैं.

Dhubiyai village of Kasganj
स्कूल में बच्चों के हैंडवॉश के लिए व्यवस्था की गई है.
ग्राम प्रधान दुर्गेश कुमार बताते हैं कि गांव में फ्री वाई-फाई ((Wifi in Dhuniyai village) की व्यवस्था की जा रही है. इसका मकसद उन गरीब बच्चों की मदद करना है, जिनके पास फोन रीचार्ज कराने के लिए पैसे नहीं हैं. फ्री वाई-फाई से ऐसे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. साथ ही स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास चल सकेगी. पंचायत ने विद्यालयों को प्राथमिकता के तौर पर मॉडल स्कूलों की तरह विकसित किया है. गांव में सामुदायिक शौचालय भी बनवाये गए हैं. धुबियाई पंचायत की सभी गलियों में इंटरलाकिंग कराई गई है.
Dhubiyai village of Kasganj
धुबियाई गांव की हर गली में इंटरलॉकिंग की गई है, यहां बारिश होने पर भी गंदगी नहीं दिखती है.
खंड विकास अधिकारी सिढ़पुरा डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि आदर्श ग्राम पंचायत के मानकों को पूरा करने के लिए धुबियाई में सभी विकास कार्य कराए जा रहे हैं. यह पहली ग्राम पंचायत है, जहां सबसे पहले बेसिक और डिजिटल सुविधाओं (Digital Village Dhubyai in UP ) की शुरूआत हुई है. गांव में सीसीटीवी कैमरों और फ्री वाईफाई के अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है. कुल मिला कर धुबियाई ग्राम पंचायत सरकार की अपेक्षाओं पर खरी उतरती हुई नजर आ रही है और इस प्रकार की डिजिटल सुविधाओं वाली यह पहली ग्राम पंचायत बन गई है.

पढ़ें : पहले हसरत मोहानी के गांव जाने के लिए सड़क होती थी, अब तो गड्ढे ही बचे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.